Bajrangbali Mantra: मंगलवार को इस मंत्र के जाप से बजरंगबली देते है साक्षात दर्शन, सिर्फ शुद्ध मन से करे प्रार्थना
धर्म, Bajrangbali Mantra :- हिंदू धर्म में हफ्ते के सातो दिन का अलग-अलग महत्व है. प्रत्येक दिन किसी न किसी देवता को समर्पित है. इसी प्रकार शनिवार और मंगलवार का दिन बजरंगबली हनुमान को समर्पित होता है. इस दिन रामभक्त हनुमान (Hanuman Mantra Jap significance) का पूजन किया जाता है. अंजनी पुत्र हनुमान को कई नामों से जाना जाता है जैसे- संकटमोचन, बजरंगबली इत्यादि.
दूर होती है नेगेटिव एनर्जी
जो भी भक्त सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा अर्चना करते हैं उनके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. मान्यता है कि जो व्यक्ति रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करता है उसके जीवन से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है. तथा उसके जीवन में Positive Energy का संचार होता है. इसके अलावा बजरंगबली के कई ऐसे धार्मिक मंत्र भी हैं जिनके जाप से बजरंगबली के साक्षात दर्शन होते हैं. अगर आप इन धार्मिक मंत्रो का उच्चार करते हैं तो बजरंगबली आप पर अपनी कृपा बरसाते हैं. आइये जानते हैं कि बजरंगबली के 10 चमत्कारिक मंत्र कौन से हैं जिनका उच्चारण करके आप अपने जीवन को सुखी और समृद्ध बना सकते हैं.
यह है हनुमान जी के चमत्कारी मंत्र
1. ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय
2. नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः
3. ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा।
4. मर्कटेश महोत्साह सर्वशोक विनाशन।
5. मंगल भवन अमंगलहारी द्रवहु सो दशरथ अजिर विहारी।
6. ओम ऐं भ्रीम हनुमते, श्री राम दूताय नम:
7. मनोजवं मारुततुल्यवेगमं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्। वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये।।
8. अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं, अनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्। सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं, रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।
9. ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय।सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा॥
10. ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमित विक्रमाय प्रकटपराक्रमाय महाबलाय सूर्य कोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।।
यह सभी हनुमान जी के कुछ ऐसे चमत्कारी मंत्र है जिनका उच्चारण करके आप अपने जीवन से नेगेटिव एनर्जी भाग सकते हैं और पॉजिटिव एनर्जी का संचार कर सकते हैं. यदि आप हर दिन इन मंत्रो का उपचार करते हैं तो हनुमान जी आप पर अपनी कृपा बरसाते हैं और आपके जीवन को सुखी समृद्ध बनाते हैं.