HSSC CET Group D Result: हरियाणा में CET परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट, इस दिन जारी होगा CET ग्रुप डी एग्जाम का रिजल्ट
चंडीगढ़, HSSC CET Group D Result :- यदि आप भी हरियाणा में ग्रुप सी और ग्रुप डी की भर्ती प्रक्रियाओं के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से अब ग्रुप सी के 32000 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया को पहले पूरा किया जाएगा, उसके बाद ही Group -D की भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी. आयोग की तरफ से पहले ग्रुप सी की भर्ती प्रक्रिया को पूरे करने का फैसला लिया गया है.
ग्रुप सी भर्ती प्रक्रिया को लेकर आई बड़ी अपडेट सामने
आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि ग्रुप सी के 30 और 31 को परीक्षा होगी. इसके बाद 6 व 7 जनवरी को भी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. यह परीक्षाएं करनाल, कुरुक्षेत्र में आयोजित होगी. इन परीक्षाओं के संबंध में शेड्यूल भी अगले सप्ताह जारी किया जा सकता है. जैसा कि आपको पता है कि ग्रुप सी की भर्ती प्रक्रिया के लिए 3.59 लाख युवा इंतजार कर रहे है.
जल्द भेजनी होगी सरकार के पास सूचना
फिलहाल ग्रुप डी की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी नहीं किया जाएगा, इसके लिए अभी युवाओं को और भी इंतजार करना होगा. इससे पहले विभागों को ग्रुप डी के पदों की सूचना सरकार को भेजनी होगी, कि किस विभाग के पास कितने पद खाली है. इन पदों के आधार पर ही ग्रुप डी की परीक्षा पास करने वाले युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. दूसरी तरफ ग्रुप डी का रिजल्ट अगले महीने जारी किया जाएगा, क्योंकि जब तक ग्रुप D के पदों की डिटेल नहीं आ जाती तब तक यह भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं होगी.
Thanks