Haryana News

Haryana News: हरियाणा में फिर हुई कोरोना की एंट्री, इस जिले में धड़ाधड़ आ रहे है कोरोना मरीज

गुरुग्राम :- कोरोना का कहर एक बार फिर से नजर आने लगा है. आप सभी जानते हैं कि पिछले सालों कोरोना ने कितना भयंकर तांडव किया था. अब एक बार फिर से कोरोना के Cases में इजाफा होने लगा है. इसी के चलते प्रदेश में भी कोरोना के केस सामने आए हैं. हरियाणा के गुरुग्राम में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. तीन दिनों से रोजाना दो मरीजों की रिपोर्ट Positive आ रही है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

corona

सोमवार को दो महिलाएं मिली Covid Positive 

सोमवार को भी दो महिलाओं में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई. अब कोविड से संक्रमित मरीजों की संख्या आठ तक पहुंच गई है.  सभी सक्रिय मरीज Home Isolation में है. यह बढ़ते मामले गंभीर चिंता का विषय है. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर  जयप्रकाश ने जानकारी दी कि शनिवार को सेक्टर-54 निवासी 65 वर्षीय महिला और सेक्टर-46 निवासी 27 वर्षीय महिला संक्रमण के शिकार पाए गए.

सोमवार को लिए गए 104 संदिग्धों के सैंपल

दोनों महिलाओं ने गले में खराश, जुकाम और खांसी होने पर कोविड की जांच करवाई थी, जांच में उनकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव निकली. स्वास्थ्य विभाग कों इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिली कि यह महिलाएं कहीं पर गई है या फिर नहीं. कल यानि सोमवार को 104 संदिग्धों के सैंपल लिए गए है. इनमें 52 मरीजों की जांच एंटीजन किट और 52 मरीजों की जांच आरटीपीसीआर से सैंपलिंग की गई है.

300 संदिग्धों में से 6 महिला और दो पुरुष मिले कोरोना से संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर ध्यान दें तो 18 से 25 दिसंबर के बीच में 300 से ज्यादा संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेकर जांच की गई है. उनमें से छह महिला और दो पुरुष कोविड से संक्रमित मिले है. संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में है. स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर उन पर निगरानी रख रहे हैं. ऐसे में सभी को सावधानी बरतनी चाहिए ताकि कोरोना ज्यादा नए फैल सके.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button