IGNOU में जनवरी 2024 के लिए एडमिशन हुए शुरू, इस तारीख तक ले सकेंगे दाखिला
गुरुग्राम, :- अगर आप भी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय मे एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दे की IGNOU में ऑनलाइन लर्निंग और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग के लिए जनवरी 2024 सत्र के दाखिला प्रक्रिया अब शुरू हो गई है. इसके लिए Last Date 31 जनवरी 2024 निर्धारित की गई है. अगर आप भी IGNOU में एडमिशन लेने के लिए इंटरेस्टेड है, तो आप 31 जनवरी 2024 से पहले आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद एडमिशन लेने की प्रक्रिया बंद हो जाएगी. आज हम आपको इसी बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं.
इग्नू में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर
इग्नू भारत का सबसे फेमस एवं प्रख्यात केंद्रीय विश्वविद्यालय है, इसमें दाखिले के लिए साल में दो बार फॉर्म फिल किए जाते हैं. पहला सत्र साल की शुरुआत यानी की जनवरी में और दूसरा जुलाई में होता है.जनवरी 2024 सत्र की दाखिला प्रक्रिया अब शुरू हो गई है, इसके लिए अंतिम तिथि 31 जनवरी रहने वाली है.अगर आप इग्नू के सभी पाठ्यक्रमों की सूची एवं विश्वविद्यालय के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं, तो आप उनकी वेबसाइट www.ignou.ac.in पर भी विजिट कर सकते हैं.
विद्यार्थियों को अव्वल दर्जे की पढ़ाई उपलब्ध करवाना है मुख्य उद्देश्य
हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की इग्नू गांव व देहात के विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा दिलाने में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है. साथ ही ऐसे विद्यार्थी जिनका मेरिट के चलते या फिर नियमित कॉलेज या अन्य किसी विश्वविद्यालय में दाखिला नहीं मिल पाता हो, किसी भी कारण वश से यदि वह एडमिशन लेने से रह जाते हैं तो ऐसे विद्यार्थी आसानी से इग्नू के माध्यम से अपनी पढ़ाई पूरी करके डिग्री ले सकते हैं.