Haryana Metro News: हरियाणा वासियो को बड़ी सौगात, अब मेट्रो से जुड़ेंगे फरीदाबाद और गुरुग्राम
फरीदाबाद :- नए साल के मौके पर फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के निवासियों कों बड़ा तोहफा मिल सकता है. नए वर्ष पर के मौके पर फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच मेट्रो रेल का काम शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. अगले साल राज्य सरकार के बजट में मेट्रो रेल के लिए Budget आवंटित होने की आस है. हालांकि, अभी DPR (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तक ही है. लोग इस मेट्रो रेल परियोजना का इंतजार नौ साल से कर रहे है. साल 2014 में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोशल मीडिया के जरिये सबसे पहले फरीदाबाद-गुरुग्राम को मेट्रो रेल से जोड़ने के बारे में कहा था.
2015 में मुख्यमंत्री ने की थी औपचारिक घोषणा
2015 में मुख्यमंत्री ने इसके लिए औपचारिक ऐलान भी कर दिया था. इसके बाद केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने साल 2018 में लोकसभा चुनाव से पहले Press Conference करके कहा था कि वर्ष 2021 में मेट्रो रेल सेवा शुरू कर दी जाएगी. जनप्रतिनिधियों के सभी दावों के बीच वर्ष 2023 भी जाने वाला है. इसके बाद से अभी तक मेट्रो रेल सेवा शुरू होना तो दूर बजट का प्रावधान भी नहीं हो पाया है. अभी तक मेट्रो रेल की जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार फरीदाबाद-गुरुग्राम मेट्रो रेल मेट्रो रूट 32.14 किलोमीटर लम्बा है.
बनाए जाएंगे 12 मेट्रो रेल स्टेशन
इस Route पर 12 मेट्रो रेल स्टेशन बनेगें. यहां बाटा चौक से गुरुग्राम के लिए मेट्रो रेल चलेगी. इनमें छह मेट्रो रेल स्टेशन फरीदाबाद में तो छह गुरुग्राम में बनाए जाने जायेंगे. गुरुग्राम-फरीदाबाद मेट्रो रेल का काम शुरू होने से Property कारोबार बढ़ने की संभावना है. मेट्रो रेल चलने के बाद गुरुग्राम रूट पर वाहनों की संख्या कम हो जाएगी. अगले साल तुगलकाबाद रूट के माध्यम से गुरुग्राम मेट्रो से जुड़ेगा. गुरुग्राम रूट पर मेट्रो रेल चलने से पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी और इससे प्रदूषण भी कम होगा.इन दोनों शहरों के मेट्रो से जुड़ने के बाद इनमें कारोबार भी बढ़ेगा
आ सकती है कुछ चुनौतियां
इस परियोजना से कुछ चुनौतियां भी देखने को मिल सकती हैं जैसे मेट्रो रेल फीडर बस सेवा को चलाने की चुनौती, गुरुग्राम मेट्रो रूट को पूरे शहर से जोड़ने की चुनौती , ग्रेटर फरीदाबाद को मेट्रो रेल से जोड़ना का चैलेंज, इन सभी परियोजनाओं को तय समय में पूरा करना इत्यादि चुनौतियां हो सकती है.