Palwal News: दूसरी महिलाओं के लिए मिसाल बनी पलवल की आयरन लेडी, बीमारी से लड़कर लगा दी मेडलों की झड़ी
पलवल, Palwal News:- अक्सर कहा जाता है कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है. और जब उन्हें थोड़ा सा सहयोग मिल जाए तो फिर वह आसमान छू लेती हैं. यदि कोई उनके हौसलों को उड़ान देने वाला होता है तो वह आसमान को भी अपनी मुट्ठी में कर लेती हैं. Iron Lady कही जाने वाली योगेश चौधरी इसी की जीती जागती मिसाल है. खेलों के प्रति महिलाओं के लिए मिसाल बनी योगेश को आयरन लेडी के नाम से पहचाना जाता हैं.
हाल ही में जीता Gold Medal
बीमारी से छुटकारा पाने के लिए योगेश जिम गईं और फिर आयरन लेडी बन गई. हाल ही में शिलांग में आयोजित आल इंडिया आर्म रेसलिंग वूमेन चैंपियनशिप में योगेश ने गोल्ड मेडल जीतकर महिला Rank में पहला स्थान प्राप्त किया है. अब उनका सपना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतना है. योगेश ने अपनी कमजोरी को हराने के लिए और Fitness के लिए जिम का सहारा लिया. इस प्रयास से उनकी जिंदगी में एक नया मोड़ आ गया. इसके बाद योगेश आयरन लेडी के रूप में उभरी.
2017 में काफी खराब हो गई थी तबीयत
उन्होंने जिम में अपनी सुधरी हुई सेहत के साथ- साथ अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भी शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें सिल्वर मेडल अपने नाम किया. योगेश चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने एमए और बीएड की शिक्षा प्राप्त की है. उसके बाद अपने जीवन को एक सामान्य जीवन शैली के साथ आगे बढ़ाया था. हालांकि, 2017 में उनकी तबीयत बहुत खराब हो गई थी और उन्होंने जिम जॉइन कर ली.
अन्य महिलाओं को भी कर रही प्रेरित
जिम के प्रभाव से उनकी सेहत में सुधार हुआ और उन्होंने घर पर ही Practice करना शुरू कर दिया. योगेश ने बताया कि जब उन्होंने दिल्ली में आयोजित ओपन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता तो इसके बाद, उन्होंने अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जैसे स्टिक स्टेट प्रतियोगिता, स्ट्रांग वूमेन टाइटल, IHFF 2022 और बहुत से अन्य प्रतियोगिता में मेडल जीते. उनका संघर्ष आज भी चल रहा है. उन्होंने अपने सपने पूरे करने के लिए दृढ़ संकल्प किया है. साथ ही वह अन्य महिलाओं को भी खेलों के प्रति प्रेरणा दे रही है.