Haryana News: हरियाणा के पशु पालकों को कृषि मंत्री की बड़ी सौगात, अब पशुओं के बीमार होने पर 15 मिनट में घर आएगी एंबुलेंस
चंडीगढ़ :- हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल की तरफ से पशुपालकों को एक बड़ा तोहफा दिया गया है. जानकारी देते हुए बताया गया कि अब पशुपालकों को अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं होगी, उनके एक कॉल पर ही डॉक्टर और VLDA लैस एंबुलेंस घर-घर पहुंचकर इलाज करेगी. उम्मीद की जा रही है कि यह सुविधा अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी.पहले चरण में 70 एंबुलेंस प्रदेश में नियुक्त की जाएगी.
हरियाणा के पशुपालकों को बडा तोहफा
कृषि मंत्री जेपी दलाल रोहतक के चिड़ी गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे, इस दौरान उन्होंने यह बड़ी घोषणा की.उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से बीमार पशुओं के इलाज के लिए पशु एंबुलेंस सेवा शुरू की जा रही है. साथ ही पशुपालकों के लिए दूसरी योजना पशुओं का बीमा है, जिसके तहत 100 से 200 रुपये में ही बीमा किया जाएगा.
15 मिनट के अंदर घर पहुंच जाएंगे एंबुलेंस व डॉक्टर
जेपी दलाल ने कहा कि जब भी बड़े पशु बीमार होते हैं और डॉक्टर जब उनको चेक करता है तो उन्हें अस्पताल ले आओ ऐसा कहता है.सभी पशुपालक उन्हें ले जाने में सक्षम नहीं होते. इसीलिए अब प्रदेश में कुल 200 एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी. जिसमें पहले चरण में कुल 70 एंबुलेंस चलाई जाएगी. एंबुलेंस में पशुओं के डॉक्टर व VLDA दवाइयां व जीपीएस भी रहेगा. 15 मिनट के अंदर ही एंबुलेंस व डॉक्टर दोनों ही पशुपालक के घर पर पहुंच जाएंगे.