Bhiwani News: भिवानीवासियो के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द मिलेगा भगवान सूर्यनारायण के रथ के साथ प्रदेश का पहला द्वार
भिवानी, Bhiwani News :- धर्म नगरी छोटी काशी का छोटा सा शहर अब धीरे-धीरे करके सनातन संस्कृति को बड़े पैमाने पर अपनाता जा रहा है. जैसा कि आपको पता है कि कस्बे में सनातन धर्म के वैसे तो कई महत्वपूर्ण स्थान है, जिनका अपना अलग ऐतिहासिक महत्व है. अब कस्बे में बनने वाला सूर्य नारायण द्वारा कौतूहल का विषय बना हुआ है. आने वाले कुछ महीनो के दौरान भगवान सूर्य सात अश्व वाले रथ पर आपको विराजमान दिखाई देने वाले हैं.
जल्द भिवानी वासियों को मिलेगी इस अनोखे द्वार की सौगात
दादी गोरी व गोगाजी सेवा समिति के सदस्य मनजीत राठौर की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि सूर्य नारायण द्वार का निर्माण बवानी खेड़ा के रहने वाले समाजसेवी तरुण राठौर अपने खर्चे पर करवा रहे है. आपको भगवान सूर्य नारायण सात श्वेत अश्व वाले रथ पर विराजमान दिखाई देंगे. यह द्वारा अपने आप में काफी अलग और अनोखा होने वाला है. गोगामेड़ी मंदिर में भगवान सूर्य नारायण द्वारा गोगामेड़ी धाम को और भी चार चांद लगाने का काम करेगा, साथ ही आपको श्रद्धालुओं की भी विशेष आस्था देखने को मिलेगी.
15 से 20 लाख रुपये का आएगा खर्च
जानकारी देते हुए बताया गया कि इस गेट पर तकरीबन 15 से 20 लाख रुपए तक का खर्च आने का अनुमान है. इसी गेट से होते हुए श्रद्धालु आगे मंदिर में दर्शन करने के लिए जाएंगे. इससे पहले भी समाजसेवी तरुण राठौर बवानी खेड़ा के गर्ल्स स्कूल का गेट बनवा चुके हैं. वही दादी गोरी व गोगाजी खेल स्टेडियम में ट्रेक निर्माण में भी इनका अहम योगदान रहा है. तरुण राठौर निस्वार्थ भाव से संतो और सनातन धर्म की सेवा करने में लगे हुए हैं. अब उन्होंने एक कदम और आगे बढ़ते हुए इस द्वार के निर्माण का फैसला लिया है.