उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की बड़ी घोषणा, हरियाणा के इन दो जिलों में बनेगी हवाई पट्टी
जींद :- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जींद का दौरा करने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के 4 साल के कार्यकाल के दौरान प्रत्येक क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं. वहीं राज्य सरकार की दुरगामी एवं विकास परख नीतियों की बदौलत मौजूदा समय में हरियाणा अक्षय ऊर्जा में देश भर में दूसरे नंबर पर विराजमान है. वहीं डिप्टी सीएम की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि कोरोना महामारी व किसान आंदोलन के बावजूद भी प्रदेश में 38000 करोड़ से ज्यादा का निवेश आना प्रदेश सरकार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
दुष्यंत चौटाला ने की प्रदेश सरकार की उपलब्धियां पर बात
सरकार की तरफ से हमेशा ही प्रयास किए गए हैं कि प्रदेश में औद्योगिक विकास को और गति प्रदान की जाए. इसी दिशा में अब जींद और मेवात में हवाई पट्टी भी बनाई जाएगी. इसके लिए ई- भूमि पोर्टल एवं लैंड खरीदने के लिए एचएसआईडीसी की तरफ से 9 जगह औद्योगिक इकाई स्थापना करने के लिए आवेदन भी मांगे गई है. खटकड़ व उचाना में 550 एकड़ भूमि किसानों की तरफ से सरकार को देने के लिए आवेदन भी प्रस्तुत किए गए हैं. जैसा कि आपको पता है कि राज्य सरकार की तरफ से हाल ही में पदमा योजना को भी लॉन्च किया गया है.
इन 2 जिलों में बनाई जाएगी हवाई पट्टी
इस योजना के जरिए ही रेवाड़ी, जींद, पलवल के साथ-साथ अन्य जिलों में भी सार्वजनिक एवं निजी आधारभूत इकाई स्थापित करके औद्योगिक विकास को तेजी देने के लिए कदम बढ़ाए गए हैं. जानकारी देते हुए बताया गया कि दिल्ली- कटरा नेशनल हाईवे पर लगता मेवात व जींद जिले में भी 200- 200 एकड़ के लिए की ई- भूमि पर आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन प्राप्त होते ही पायलट ट्रेनिंग और ऑपरेटिंग केंद्र स्थापित करने के प्रपोजल पर भी काम करना शुरू कर दिया जाएगा.