Haryana Weather News: हरियाणा के इन नौ जिलों में सर्दी येलो अलर्ट जारी, कोहरे के साथ पड़ेगी कड़ाके की ठण्ड
चंडीगढ़, Haryana Weather News :- आज हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में दिन की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई. बता दे कि कोहरा इतना ज्यादा था कि विजिबिलिटी 40 से 50 मीटर तक ही रही. इसी वजह से पंजाब में पांच ट्रेनें भी लेट हुई. पिछले 6 दिनों से पंजाब में धूप नहीं खल रही है. दिन व रात के तापमान में लगभग 5 डिग्री के आसपास का अंतर बना हुआ है. अब मौसम विभाग की तरफ से मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
कैसा रहेगा हरियाणा में इस सप्ताह मौसम
मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अलर्ट के अनुसार हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में आठ और 9 जनवरी को बारिश की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही कोल्ड डे अलर्ट भी जारी किया गया है. हरियाणा के 9 जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहने वाली है. करनाल, हिसार, जींद, आदि जिलों मे घने कोहरे के साथ शीत लहर भी चलने वाली है. अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, सिरसा, फतेहाबाद में सिर्फ घना कोहरा छाया रहेगा जिस वजह से विजिबिलिटी भी काफी कम रह जाएगी.इन नौ जिलों को छोड़कर अन्य जिलों में मौसम साफ बना रहेगा. कल अधिकतम तापमान 9 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. वही रात का तापमान 3 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.
इन इलाकों मे हो सकती है हल्की बूंदाबांदी
हरियाणा में आने वाले पांच दिनों में कॉल्ड डे अलर्ट व पाला जमने की स्थिति भी देखने को मिल सकती है. 7 जनवरी को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोंभ सक्रिय हो सकता है, जिस वजह से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलने के आसार दिखाई दे रहे है. 8 व 9 जनवरी के दौरान मौसम में बदलाव और तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी होगी. चंडीगढ़ में भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा, कल बादलवाई भी देखने को मिल सकती हैं. शनिवार को मौसम साफ हो जाएगा. मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार लोगों को अब दिन में कोहरे से राहत मिल सकती है, परंतु रात में घना कोहरा छाया रहने की संभावना जताई गई है.