नई दिल्ली

LPG सिलेंडर बुक करते ही पुरे परिवार को मिलता है 50 लाख का बीमा, दुर्घटना के बाद इस प्रकार कर सकते है Claim

नई दिल्ली :-  हमारे देश के लगभग हर घर में रसोई गैस का इस्तेमाल होता है.  पर , क्‍या आपको पता है कि रसोई गैस सिलेंडर पर आपको 50 लाख रुपये का बीमा भी दिया जाता है. जैसे ही कोई ग्राहक रसोई गैस सिलेंडर की Booking करता है तो उसके परिवार को 50 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा (Accidental Insurance) मिलता है. विशेष बात ये है कि इसके लिए उपभोक्‍ता को एक भी पैसे का Premium जमा नहीं करना होता. दरअसल, LPG सिलेंडर में भरी गैस बहुत ज्वलनशील होती है और सभी सावधानियों के बावजूद इससे दुर्घटना हो सकती है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

LPG

ग्राहकों को होता है नुकसान की भरपाई का अधिकार

ऐसे में ग्राहक कों हादसे से हुए नुकसान की भरपाई करने का अधिकार होता है. ग्राहक को अपने परिवार के लिए पेट्रोलियम कंपनियों से 50 लाख रुपये Claim करने का अधिकार दिया जाता है. सरकारी वेबसाइट मायएलपीजी.इन (http://mylpg.in) के अनुसार , रसोई गैस कनेक्शन लेने वाले ग्राहक और उसके परिवार को पेट्रोलियम कंपनियों एक्सीडेंट Cover उपलब्ध करवाती है. 50 लाख का यह कवर Insurance गैस लीक होने या Blast होने जैसे हादसों के बाद परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में दिया जाता है.

होता है पूरे परिवार का बीमा 

इसके लिए पेट्रोलियम कंपनियों और Insurance कंपनियों में साझेदारी होती है और क्लेम करने पर बीमा कंपनी इसका Pay करती है. इसमें पूरे परिवार का बीमा होता है, जो प्रत्येक सदस्य के लिए 10 लाख रुपये रहता है. पूरे परिवार के लिए अधिकतम 50 लाख रुपये रहता है. यदि सिर्फ Property को नुकसान हुआ है तो 2 लाख रुपये तक क्लेम कर सकते हैं. मृत्यु होने पर पर्सनल एक्सीडेंट कवर के तौर पर 6 लाख रुपये का भुगतान मिलता है.इलाज के लिए अधिकतम 30 लाख रुपये मिलते हैं, जो प्रति सदस्य 2 लाख रुपये होते है.

इस प्रकार कर सकते है Claim

हादसे होने के बाद समीप के थाने में और अपने LPG वितरक को इसकी जानकारी दीजिए. संबंधित एरिया से जुड़ा बीमा कंपनी के Office द्वारा हादसे की ग्राउंड जांच की जाएगी. हादसा सिलेंडर से हुआ है इसकी पुष्टि होने पर बीमा कंपनी को इसकी जानकारी दी जाएगी. जांच Report के बाद क्लेम File होगा, जिसके लिए ग्राहक को खुद आवेदन नहीं करना पड़ता. क्लेम के लिए पुलिस को दी शिकायत की कॉपी, इलाज के खर्च व बिल और मौत होने की स्थिति में पोस्टमॉर्टम अथवा मृत्यु प्रमाण पत्र संभालकर रखें.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button