नई दिल्ली

Delhi News: दिल्ली के इन इलाकों में अगले दो दिन नहीं आएगा पानी, मच सकती है अफरा- तफरी

नई दिल्ली, Delhi News :– यदि आप भी देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दे कि आज और कल आपको पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है. जानकारी देते हुए बताया गया कि भूमिगत जल और बूस्टर पंपिंग स्टेशन के फ्लसिंग के वार्षिक कार्यक्रम की वजह से दक्षिणी दिल्ली के कई हिस्सों में आज और कल पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं होगी. ऐसे में दक्षिण दिल्ली के हिस्से में रहने वाले लोगों को आज और कल पानी की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसी संबंध में लोगों को सलाह दी गई है कि वह आज और कल के लिए पानी स्टोर करके रख अर्थात ज्यादा पानी का यूज ना करें.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

delhi jal board

आज दिल्ली के इन हिस्सों में रहेगी पानी की कमी

यदि आप भी देश की राजधानी दिल्ली के इन इलाकों में रहते हैं तो आज आपको पानी की कमी का सामना करना पड़ सकता है. इन इलाकों में जी-11, मालवीय नगर, चिराग दिल्ली, कैलाश के पूर्व, दयानंद कॉलोनी, खानपुर जेजे कॉलोनी, गढ़ी स्लम क्वार्टर, अमृतपुरी गढी, सी-ब्लॉक ईस्ट ऑफ कैलाश नया और पुराना सीएसपी फ्लैट्स, एसएफएस -144 फ्लैट्स, करावल नगर, दयालपुर, महरूअली, किशनगढ़, हरा पार्क, मुनिरका, उजवा बीपीएस,स्मालखा गांल, महिपालपुर पुराना, 560 जनता हाउस pkt-7 नसीरपुर आदि शामिल है.

कल दिल्ली के इन हिस्सों में रहने वाली है पानी की कमी

वही 6 जनवरी की बात की जाए तो RPS एलआईजी नंबर-10 मदर गिर, दौलतपुर बीपीएस, नांगल गांव, रंगपुरी गांव, वसंत कुंज, 279 मकान पॉकेट-10 नसीरपुर, हिरन का उद्यान, महरौली, किशनगढ़, हरा पार्क, मुनरिका, मालवीय नगर, अमृतपुरी गढ़ी, 208 एमआईजी मकान Pkt-2 सेक्टर-1, 36 एसएफएस पॉकेट-2 सेक्टर-1 और मानसरोवर पार्क में भी पानी की किल्लत रहने वाली है, इसलिए आप अपनी को वेस्ट ना करें.

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button