Kaithal News: हरियाणा ट्रैफिक पुलिस ने शुरू की नई पहल, अब Paytm से भर सकेंगे चालान
कैथल, Kaithal News :- आज का दौर Digital दौर है. Online तरीके से आप हर काम कर सकते है. छोटी सी रेहड़ी से लेकर बड़े से बड़े मॉल में आप Online लेनदेन कर सकते हैं. इस सुविधा ने आम जनता की मुश्किल काफी आसान कर दी है. इसी प्रचलन को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने भी बड़ा कदम उठाया है. अब हरियाणा पुलिस की ओर से आमजन को पेटीएम ऐप (Paytm App) की मदद से यातायात चालान की Payment की सुविधा दी जा रही है.
Paytm से कर सकते हैं चालान का भुगतान
एसपी उपासना ने कहा कि पहले यातायात चालान केवल नकद राशि में ही दिया जाता था. अब चालान का भुगतान करना सरल हो चुका है. यातायात पुलिस ने पहली बार जुर्माने की राशि के लिए ऑनलाइन भुगतान स्वीकार करने की शुरुआत की है. यह भुगतान पेटीएम ऐप के माध्यम से किया जा सकता है.
पारदर्शिता बढ़ाने के लिए शुरू की गई पहल
चालकों द्वारा Traffic Rules की अवहेलना करने पर विवादों से बचने और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा यातायात पुलिस की तरफ से यह कदम उठाया गया है. इस पहल को शुरू करने के पीछे यही कारण है कि चालानों को चुकाने का सबसे आसान तरीका डिजिटल भुगतान है. आजकल आमजन किसी भी लेनदेन के लिए नकद राशि की अपेक्षा ऑनलाइन भुगतान को प्राथमिकता देते हैं.
इस प्रकार भरें ऑनलाइन चालान
- अपने स्मार्टफोन पर पेटीएम ऐप से अपने चालान का भुगतान करने के लिए एप्लिकेशन कों Open करें.
- रिचार्ज और बिल भुगतान Section Select करें.
- चालान का पता लगाने और Select करने के लिए नीचे Scroll करें.
- दिखाई देने वाले विकल्पों में से प्रासंगिक यातायात प्राधिकरण के रूप में हरियाणा ट्रैफिक पुलिस चुनें.
- आवश्यक जानकारी दर्ज करें, जिसमें आपका चालान नंबर, वाहन पंजीकरण नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस नंबर शामिल है.
- जुर्माना राशि के बारे में जानकारी लेने के लिए आगे बढ़ें पर Click करें.
- तथा अंत में जुर्माना राशि की Payment करें.