मौसम

Haryana Weather: हरियाणा में कल से बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में होगी बूंदाबांदी के साथ ओलावृष्टि

चंडीगढ़, Haryana Weather :- हरियाणा में ठंड का कहर जारी है. पिछले कई दिनों से सूर्य देवता के दर्शन भी नहीं हो पाए हैं. ऐसे में लगातार मौसम सबको परेशान कर रहा है. पूरा प्रदेश ठंड से ठिठुर रहा है. इसी बीच मौसम से जुड़ी जानकारी सामने आ रही है. मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने कहा कि 8 January को एक पश्चिमी विक्षोभ Active होने जा रहा है. इसके प्रभाव से दक्षिणी पंजाब व उत्तरी राजस्थान पर एक दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इस विक्षोभ को अरब सागर से नमी मिलेगी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

barish 2

बन रहे हैं बूंदाबांदी के आसार 

पहले इसका Effect हरियाणा के पश्चिमी व दक्षिणी जिलों में देखने को मिलेगा. इसके बाद धीरे-धीरे यह प्रदेश के मध्य और फिर NCR की तरफ आगे बढ़ेगा. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से  गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी और एक-दो स्थानों पर ओले भी गिरने की संभावना बन रही है. कल के Temperature के बारे में बात करें तो शनिवार को प्रदेश के औसत अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह सामान्य से 4.7 डिग्री नीचे रहा.

शनिवार को इस प्रकार रहा तापमान

इस दौरान जींद जिले में दिन का तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे निम्न रहा. वहीं, पंचकूला में सबसे ज्यादा 15.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान की बात करें तो अंबाला की रात प्रदेश में सबसे ठंडी रही. यहां न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पश्चिमी विक्षोभ के दौरान दिन व रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.

ठंड से मिलेगी कुछ राहत

जिससे लोगों को हाड़ कंपाने वाली ठंड से कुछ राहत भी मिल सकती है. पर,इस विक्षोभ के गुजरने के बाद फिर से हवाओं की दिशा बदल जाएगी और ये उत्तर की तरफ जाएगी. प्रदेशवासियों को फिर से कड़ाके की ठंड झेलनी होगी. वहीं, IMD ने 7 जनवरी के लिए घने कोहरे व ठंड को लेकर Orange Alert जारी कर दिया है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button