Airtel के इस सबसे सस्ते प्लान ने उदय गर्दा, सिर्फ 155 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और बहुत कुछ
टेक डेस्क :- हमारे देश में बहुत सारी Telecom कंपनियां मौजूद है. हमारे देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio है. देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कपंनी Airtel है. इसी के चलते कंपनी अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए अपना मिनिमम मंथली प्लान पेश करती है. इस Plan की कीमत 155 रुपये है. एयरटेल के इस 155 रुपये के प्लान में Unlimited कॉल और मैसेज के Benefit मिलते है.
Airtel 155 रुपये वाला प्लान
एटयरटेल के 155 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को काफ़ी सारे लाभ मिलते है. इसमें एयरटेल 155 रुपये वाले प्लान में 24 दिनों की Validity मिलती है. इसके साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 मैसेज और 1 जीबी डेटा भी Offer किया जाता है. यह एयरटेल का एंट्रीलेवल वाला प्लान हैं इसका मतलब है कि अब ग्राहकों को कम से कम 155 रुपये का रिचार्ज करना होगा. इसके अलावा 155 रुपये वाले इस प्लान में हैलोच्यून्स Benefit भी मिलता है.
148 रुपए में मिलता है Add On Plan
अगर इस रिचार्ज के 1 दिन के खर्चे के बारे में बात करें तो आपका प्रतिदिन का खर्चा ₹6 होता है. इस रिचार्ज प्लान में आपको ओटीटी एप्स का लाभ भी मिलता है. इसी के साथ एक 148 रुपए का रिचार्ज प्लान भी उपलब्ध है. सिर्फ 148 रुपए के रिचार्ज पर आप 15 से ज्यादा ओटीटी एप्स का मजा ले सकते है. एयरटेल का 148 रुपये का प्लान एक ऐड ऑन पैन प्लान है.
उठा सकते है OTT Apps का मजा
आप अपने Regular रिचार्ज प्लान के साथ में इसे रिचार्ज कर सकते है और ओटीटी प्लेटफॉर्म का लुत्फ़ उठा सकते है. आप इसको अपने रेगुलर प्लान के साथ में Recharge कर सकते है. कंपनी के Portfolio में आपको और भी कई तरह के रिचार्ज प्लांस देखने को मिल सकते हैं जिनमें से आप अपने पसंद के अनुसार कोई भी रिचार्ज कर सकते हैं.