Ram Mandir: अब हवा में करें रामलला के दर्शन, सिर्फ इतने रूपए में मिलेगी हेलीकॉप्टर सुविधा
नई दिल्ली :- जैसा कि आपको पता है कि राम भक्तों का Ram Mandir बनने का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है. सभी लोग 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस दिन राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़े जोरों शोरों से तैयारी की जा रही है. अयोध्या को भी दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. अयोध्या में आने वाले लोगों के लिए भी हर प्रकार की सुविधा का इंतजाम किया जा रहा है इसी दिशा में अब उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सेवा को शुरू करने का फैसला लिया गया है.
अयोध्या में श्रद्धालुओं को मिलेगी हेलीकॉप्टर की सुविधा
जानकारी देते हुए बताया गया कि आगरा व मथुरा के बाद अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा की जा रही है. इस सुविधा को कब से शुरू किया जाएगा 22 जनवरी से पहले इस बारे में जानकारी उपलब्ध करवा दी जाएगी. इससे पहले भी अयोध्या में एयरपोर्ट की सुविधा लोगों के लिए उपलब्ध करवाई गई थी, अब जल्द ही यहां पर हेलीकॉप्टर की सेवा भी शुरू कर दी जाएगी. रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया का विवरण भी सामने आया है.
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जोरो शोरो से की जा रही है तैयारी
शास्त्रों में दी गई जानकारी के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा के समय गर्भ ग्रह का पर्दा बंद रहता है, वही पट्टी हटाने के बाद ही मूर्ति को आइना दिखाया जाएगा. मान्यता है कि उसके बाद ही भगवान अपने नए आवास में पहले खुद का चेहरा देखते हैं, इसके बाद ही धाम से भक्तों को दर्शन देते हैं. अयोध्या में सड़कों को सूरज की थीम वाले स्तंभों से भी सजाया जा रहा है. 22 जनवरी को अयोध्या के साथ-साथ पूरे देश में एक अलग ही नजारा देखने को मिलेगा.