Hisar News: इस महीने में शुरू होगा हिसार एयरपोर्ट, इन छह शहरों के लिए उड़ान भरेगा 70 सीटर विमान
हिसार, Hisar News :- हिसार वासियो के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. इस साल अप्रैल महीने से Hisar Airport शुरू हो जाएगा. हिसार से चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और कुल्लू रूट पर Aeroplane चलेंगे. सोमवार को उपमुख्यमंत्री व सिविल एविएशन विभाग के मंत्री दुष्यंत चौटाला ने सिविल एविएशन एवं एलिनेस एयर कंपनी के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की जिसमें यह घोषणा की गई है.
कंपनी के साथ जल्द होगा MOU
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि बैठक में कई मुद्दों पर सहमति बनी है. विमान यात्राएं शुरू करने के लिए जल्द ही इस कंपनी के साथ MOU Sign किया जाएगा. उन्होंने बताया कि हिसार से शुरू होने वाली सेवाएं एयर कनेक्टिविटी स्टेट वीजीएफ (वायबल गैप फंडिंग) के अवधारणा पर होगी, जिससे यात्रियों को ज्यादा किराया नहीं देना होगा.
पहले चरण में इन रूटो पर चलेंगे हवाई जहाज
उन्होंने बताया कि पहले चरण में हिसार एयरपोर्ट से चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और कुल्लू के रूट पर 70 सीटर हवाई जहाज चलाने की योजना बनाई जा रही है. विमान यात्रा शुरू होने के 90 दिन बाद Routes की दोबारा समीक्षा होगी. यदि लोगों की Demand आती है तो लखनऊ, वाराणसी, अंबाला समेत अन्य शहरों के लिए भी हिसार से हवाई जहाज शुरू होंगे. Deputy CM ने बताया क्रि हिसार से एयर कनेक्टिविटी (Air Connectivity) शुरू होने के बाद हिसार को काफी लाभ होगा. हिसार में रक्षा उद्योग व अन्य उद्योग धंधो में बढ़ोतरी होगी. इससे प्रदेश में राजस्व भी बढ़ेगा.