Jio और Airtel के 5G को टक्कर देने के लिए अब BSNL ने कसी कमर, यूजर्स को जल्द देगा 5G सुविधा
टेक डेस्क :- जैसा कि आपको पता है कि जियो और एयरटेल की तरफ से ही भारत में 5G सर्विसेज पेश की जा रही है. अब जल्द ही सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड 5G सर्विसेस को लांच कर सकता है. अगर आप भी बीएसएनएल के ग्राहक है, तो आज की एक यह खबर आपके लिए बेहद ही खास होने वाली है. आज से तकरीबन 1 साल पहले जियो और एयरटेल की तरफ से 5G सर्विसेस को शुरू किया गया था.भारत में 5G सर्विसेज में इन्हीं दो कंपनियों का ही तब दबा रहा है, परंतु अब बीएसएनल भी एयरटेल और जियो को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है.
BSNL जल्द देगा यूजर्स को बड़ा तोहफा
खबरें सामने आ रही है कि बीएसएनएल की तरफ से दिल्ली व मुंबई में नेटवर्क क्वालिटी में सुधार को लेकर कार्य किया जा रहा है. कंपनी बैंडविडथ और नेटवर्क क्वालिटी मे सुधार को लेकर भी कार्य कर रही है. खबरें सामने आ रही है कि इस साल के लास्ट तक कंपनी पूरी तरह से 4g सर्विस को रोल आउट कर देगी. इसके बाद कंपनी नेटवर्क में इंप्रूवमेंट देखने को मिल सकता है.
इस साल शुरू होंगी 5G सर्विसेज
अब आप सोच रहे होंगे की कंपनी की तरफ से 5G सर्विसेस को कब शुरू किया जाएगा. 5G सर्विसेज ना देने की वजह से बीएसएनल को लगाकर नुकसान उठाना पड़ रहा है. कंपनी की से अक्टूबर महीने मे करीब 6 लाख सब्सक्राइबर कम हो गए. कंपनी की तरफ से कम से कम 100000 बेस्ट ट्रांसफर रिसीवर स्टेशन लगाए जाएंगे. इनमें से पंजाब और हरियाणा में तकरीबन 2000 BTS लगाई जा चुके हैं. जानकारी देते हुए बताया गया कि बीएसएनएल की तरफ से 5G सर्विसेस को भारत में साल 2025 तक शुरू किया जा सकता.