Kaithal News: कैथल में कालोनियों में रहने वाले लोगों की हुई बल्ले- बल्ले, अब सात करोड़ से लगेंगे विकास के पंख
कैथल, Kaithal News :- जल्द ही कैथल जिले की वैध हुई 20 कॉलोनी में विकास कार्य शुरू हो जाएंगे, इस खबर को सुनकर कॉलोनी में रहने वाले लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. पिछले काफी समय से यह कॉलोनी अवैध थी. इन कॉलोनी में सभी लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए भी लंबे अरसे से तरस रहे थे, अब इन कॉलोनियो को वैध कर दिया गया है साथ ही यहां रहने वाले लोगों को भी अब सभी सुविधाएं मिलने वाली है. इस फेसले से तकरीबन 60000 लोगों को फायदा होने वाला है.
कैथल जिले की इन कॉलोनीयों पर खर्च होंगे लाखों रुपए
जानकारी देते हुए बताया गया कि कलानियों में विकास कार्य के लिए टेंडर लगाए जाएंगे. जींद रोड पर तकरीबन 1 लाख रुपये खर्च करके नया ट्यूबल लगाया जाएगा. वहीं वार्ड नंबर 5 में हेरिटेज स्कूल से लेकर ड्रेन तक नई गलियों का निर्माण किया जाएगा. इस पर कुल 1 लाख 51 हजार रुपए खर्च होंगे. वार्ड नंबर 5 में बनी नई कॉलोनी में भी 1 लाख 55 हजार रुपये खर्च करके गलियों व नालियों के निर्माण किया जाएगा. जिससे इस कॉलोनी की सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे.
अब तेजी से किया जाएगा विकास का कार्य
वार्ड नंबर 11 में अंबरसरिया कॉलोनी में 28 लाख 34000 से नालियां व गलियों का निर्माण किया जाएगा. इसी प्रकार वार्ड नंबर 11 में भगत सिंह कॉलोनी फेस में दो में 14 लाख से ज्यादा खर्च करके गलियों का निर्माण किया जाएगा. इसी प्रकार अन्य कॉलोनी में भी विकास कार्य अब तेजी से होने वाला है. इस संबंध में जल्द ही टेंडर भी जारी किए जा सकते हैं, अब कैथल जिले की यह कालोनियां और भी सुंदर होने वाली है.