Haryana News: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, अब सुबह 10 से शाम छह बजे तक आठ घंटे आएगी बिजली
चंडीगढ़, Haryana News :- हरियाणा में ठंड अपना कहर बरपा रही है. ठंड की वजह से सबसे ज्यादा किसान परेशान है. इन सर्दी भारी रातों में किसानों को खेतों में जाकर फसलों के लिए पानी लगाना पड़ता है. किसानों को सर्दी की मार से बताया जा सके इसके लिए सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. आपको बता दें कि अब किसानों को फसलों में पानी देने के लिए रात को नहीं जाना होगा.
अब दिन में दी जाएगी बिजली
आपको बता दें कि करनाल, कैथल, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी, सोनीपत और जींद में ट्यूबवेल के लिए सुबह पांच से दोपहर एक बजे तक बिजली दी जाएगी. बाकी बचे हुए सभी जिलों में सुबह 10 से शाम छह बजे तक बिजली Supply दी जाएगी, जिससे किसान दिन में ही खेतों में सिंचाई कर पाएंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पहल पर बिजली विभाग ने इस बारे में लिखित आदेश जारी कर दिए हैं.
31 जनवरी तक जारी रहेगा नया Schedule
बिजली आपूर्ति का नया शेड्यूल 31 जनवरी तक होगा. इसके बाद बिजली आपूर्ति के शेडयूल की फिर से समीक्षा होगी और जरूरत हुई तो इसे आगे भी बढ़ाया जाएगा. राज्य में बिजली विभाग ने कुल 19 सर्किलों के दो Group बनाए हैं. इनमें से सात सर्किल में सुबह पांच से दोपहर एक बजे तक और अन्य सर्किल में सुबह 10 से शाम छह बजे तक कुल आठ घंटे बिजली आएगी.
किसानों को राहत देने के लिए लिया गया फैसला
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि प्रदेश में बढ़ रही ठंड और शीतलहर को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है. इस फैसले से रात के समय में अपने खेतों में सिंचाई करने वाले किसान भाइयों को बड़ी राहत दी गई है. किसानों की समस्या को देखते हुए ट्यूबवेलों के लिए बिजली सप्लाई के शेड्यूल में Change किया है. इस फैसले से किसानों की समस्या कम होगी और वे दिन के समय में अपने खेतों में पानी लगा पाएंगे.