Ambala News: अब हरियाणा में हाईवे पर लेन चेंज करने पर होगी FIR, अंबाला में पुलिस ने काटे ताबड़तोड़ 29,651 चालान
अंबाला, Ambala News :- अगर आप अब जीटी रोड यानी कि NH 44 पर लैंन ड्राइविंग के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए, तो आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस पर अभी तक पुलिस केवल 500 रुपये का चालान ही कर रही थी. कई बार चेतावनी भी दी जा चुकी है इसके बावजूद भी ड्राइवर नियमों का पालन करने में कोताही बरत रहे हैं. अब पुलिस की तरफ से केस दर्ज करने की शुरुआत भी कर दी गई है.
यातायात के नियम पालन न करने वालों पर होगा केस दर्ज
अंबाला SP जशनदीप सिंह रंधावा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की तरफ से समय-समय पर ट्रक चालाको, यूनियन के पदाधिकारी व ट्रांसपोर्ट के साथ लेने चेंज के संबंध में मीटिंग भी की जा चुकी है, परंतु फिर भी ड्राइवर लेन ड्राइविंग के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर भी नियमों की अनदेखी की जा रही है, अंबाला में बीते 602 दिनों में 29000 से ज्यादा चालान किए गए. हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी जीटी रोड पर अपने काफिले को रोककर यातायात व्यवस्था की जांच करते हुए देखे गए.
सड़क हादसे की वजह से हर साल 5000 लोग गवा देते हैं अपनी जान
गृहमंत्री की तरफ से खुद नियमों का पालन न करने वाले भारी वाहनों को रोककर उनके खिलाफ कार्रवाई करवाई गई थी. इस दौरान विज ने कहा था कि हरियाणा में सालाना लगभग 10,000 सड़क हादसे होते हैं और इनमें से 5000 लोग अपनी जान गवा देते हैं और तकरीबन 9000 घायल होते हैं. इन हादसो की मुख्य वजह नियमों की अनदेखी को ही बताया गया. हम सख्ती नहीं करना चाहते, परंतु नियमों का पालन करना भी बेहद जरूरी है. अब पुलिस की तरफ से बाई लेन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ धारा 279, 283 वह 336 के तहत मुकदमे भी दर्ज किया जा रहे.