Kaithal News: कैथलवासियों को बड़ी सौगात, जल्द ही रोडवेज डिपो मे शामिल होंगी 50 इलेक्ट्रिक बसें
कैथल, Kaithal News :- यदि आप भी हरियाणा के कैथल जिले में रहते हैं, तो आज की यह खबर सुनकर आप बेहद ही खुश होने वाले हैं. अब आपको पहले से बेहतर परिवहन सुविधा मिलने वाली है. सरकार की तरफ से रोडवेज के बेडे में 500 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसे शामिल करने का फैसला किया गया है. इसी के तहत अब कैथल डिपो को भी 50 इलेक्ट्रिक बसे मिलने वाली है. इसी संबंध में रोडवेज महाप्रबंधक की तरफ से मुख्यालय में लिखित में अपने स्तर पर डिमांड भी भेज दी गई है.
जल्द कैथल डिपो में शामिल होगी 50 नई इलेक्ट्रिक पैसे
जैसे ही यह बसे डिपो में शामिल हो जाएगी, तो स्थानीय स्तर पर लोगों को लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही विद्यार्थी भी इलेक्ट्रिक बसों में सफर कर पाएंगे.मौजूदा समय में कैथल डिपो में 190 बसे हैं, इनमें से 5 मिनी और 23 बसें किलोमीटर स्कीम की है. यह सभी बसें सड़कों पर दौड़ रही है. साल 2022 के दिसंबर तक कैथल डिपो में बसों की संख्या घटकर महज 100 के आसपास रह गई थी. इसके बाद साल 2023 में कैथल डिपो को 90 नई बसों की सौगात मिली, जिसके बाद अब डिपो में कुल 190 बसे हो गई है.
स्थानीय लोगों को नहीं करना पड़ेगा परेशानियों का सामना
अब जल्द ही कैथल डिपो को 50 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिलने वाली है.डिपो में बसों की संख्या बढ़ाने के बाद स्थानीय और लंबे रूटों पर काफी हद तक बसों की कमी की वजह से जो परेशानी हो रही है वह खत्म हो जाएगी. जानकारी देते हुए बताया गया कि जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों को डिपो के बेड़े में शामिल कर दिया जाएगा. इससे न केवल शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बल्कि स्कूल कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को भी लाभ मिलेगा.