Business Idea: अब केवल मात्र 10 हज़ार रुपये में खोले Post Office फ्रेंचाइजी, फिर हर महीने होगी मोटी कमाई
नई दिल्ली, Business Idea :- पोस्ट ऑफिस की तरफ से लोगों को काफी सारी सुविधाएं प्रदान की जा रही है. Post Office पूरे देश के नागरिकों को कई तरह की Scheme प्रदान करता है. लोग भी Post ऑफिस में पैसा जमा करना सुरक्षित समझते हैं. इस समय देश में डेढ़ लाख से ज्यादा पोस्ट ऑफिस हैं. जिसमें 89 फीसदी डाक घर गांवों में हैं. इसके बाद भी पोस्ट ऑफिस की मांग हो रही है.
पोस्ट ऑफिस दे रहा कमाई का सुनहरा अवसर
ऐसे में यदि आप कमाई करने का कोई साधन ढूंढ रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की तरफ से आपको शानदार मौका दिया जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि आप पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेकर हर महीने अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी के लिए आपको केवल 10 हजार रुपये की Investment करनी होगी. आइये इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानते है. Franchise के लिए आवेदकों को एक आवेदन पत्र जमा करना होगा.
कोई भी दसवीं पास ले सकता है फ्रेंचाइजी
जिन भी युवाओं की आयु 18 साल से अधिक है वह दूसरी संस्था जैसे कॉर्नर शॉप्स पानवाले, किरानावाले, स्टेशनरी की दुकानें, दुकानदार आदि पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं. हालांकि उत्पादों का Management और Marketing की क्षमता वालों की क्षमता को ध्यान में रखते हुए स्कीम में आयु सीमा निश्चित नहीं की गई है. कोई भी व्यक्ति जो किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं पास हो और हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा को जानता हो वह फ्रेंचाइजी ले सकता है.
होनी चाहिए कंप्यूटर की नॉलेज
इसके साथ में आपको कंप्यूटर का ज्ञान होना भी जरूरी है. पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेने के बाद आप कमाई कर सकते है. किसी भी पेपर को सेल करने पर उस पर 3 रुपये मिलते हैं. 200 रुपये से ज्यादा का मनी ऑर्डर लेने पर 5 रुपये और डाक टिकट पर 5 फीसदी का Commission मिलता है. इसके साथ में फ्रेंजाइजी लेने पर 7 फीसदी से 25 फीसदी का कमीशन भी मिलता है.
One Comment