अब व्हाट्सप्प से भी बुक कर सकेंगे LPG गैस सिलेंडर, यहाँ से जाने सबसे आसान तरीका
नई दिल्ली :- आजकल हर घर में रसोई गैस है. गांव हो या शहर हर घर में गैस सिलेंडर उपलब्ध है. जैसा कि आप सभी जानते हैं सिलेंडर भरवाने के लिए पहले Booking करनी पड़ती है. सिलेंडर की ही तरह हर घर में स्मार्टफोन भी है. Smartphone में हर कोई व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है. ऐसे में क्या आप जानते हैं अब आप घर बैठे व्हाट्सएप से ही सिलेंडर की Booking कर सकते हैं.
घर बैठ कर सकते हैं सिलेंडर की बुकिंग
आज के इस Digital दौर में आप घर बैठे ही Online माध्यम से अपना Cylinder बुक कर सकते हैं. आप SMS के माध्यम से भी अपने सिलेंडर की बुकिंग करवा सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं भी चक्कर नहीं काटने होंगे और आप घर बैठे ही बुकिंग कर सकते हैं.
WhatsApp से इस प्रकार करें LPG सिलेंडर की बुकिंग
- यदि आप व्हाट्सएप ऐप के माध्यम से एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग करना चाहते हैं तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान अवश्य रखें.
- इसमें Indian गैस के ग्राहक 758888882 नंबर को Save करना होगा.
- इसके बाद आप व्हाट्सएप पर जाकर इस नंबर की चैट ओपन करेंगे और रजिस्टर्ड नंबर से बुक या Refill लिखकर भेजना होगा.
- ऐसा करते ही आपका सिलेंडर बुक हो जाएगा.
- इसके साथ आपको डिलीवरी की तारीफ भी बताई जाएगी.
अपनानी होगी यही प्रक्रिया
इसके अलावा एचपी के ग्राहक 922201122 नंबर Save कर लें. गैस सिलेंडर बुक करने के लिए व्हाट्सएप में इस नंबर की Chat ओपन करनी होगी.रजिस्टर्ड नंबर से बुक लिखकर Send करना होगा. फिर Order की जानकारी आपको भेज दी जाएगी. भारत के ग्राहक 1800224344 नंबर Save कर सकते है. आपको भी यही Process अपनानी होगी जिसके बाद बिना किसी परेशानी के आपका सिलेंडर Book हो जाएगा.
SMS से भी कर सकते हैं सिलेंडर बुक
आप SMS की मदद से भी बिना किसी परेशानी के अपना सिलेंडर बुक कर सकते हैं. इसके लिए सिर्फ आपको अपने मोबाइल फोन की जरूरत होगी. अपना एलपीजी सिलेंडर भरवाने के लिए आपको गैस एजेंसी का नाम स्पेस STD कोड सहित Distributer का फोन नंबर लिखकर कस्टमर केयर पर Message करना होगा. इससे आपके सिलेंडर की बुकिंग आराम से हो जाएगी.