जॉब डेस्क :-हरियाणा विधानसभा की तरफ से चपरासी व अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आपको बता दें कि यह भर्तियां Contract आधार पर की जाएगी इसीलिए जो भी उम्मीदवार इन पदों (Haryana Jobs) के लिए इच्छुक हैं वह अपने आवेदन भेज सकता है. महिला और पुरुष दोनों ही वर्गों के आवेदक अपना आवेदन भेज सकते हैं. यदि आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो अपना आवेदन फॉर्म भारतीय डाक के जरिये पहुंचा सकते है. फिलहाल यह भर्ती संविदा आधार पर 1 साल के लिए की जा रही है लेकिन कार्य की संतुष्टि के अनुसार इसे हर वर्ष बढाया जा सकता है.
आवेदन शुरू होने की तारीख |
11 जनवरी 2024. |
आवेदन करने की अंतिम तारीख |
30 जनवरी 2024. |
Post Category |
General Male and Female |
Female Haryana |
SC/BC/EWS/ESM |
PWD |
Other Post |
500/- |
250/- |
250/- |
No Fees |
Peon |
250/- |
125/- |
125/- |
No Fees |
Mode of Payment |
Demand Draft in Favour of Secretary, Haryana Vidhan Sabha, Chandigarh
|
Name Of Post |
Number Of Posts |
Peon |
02 |
Watch and Ward Assistant |
05 |
Investigation Officer |
02 |
- इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रहेगी जबकि अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष होनी चाहिए.
- Age Relaxation: SC/ ST /OBC/PWD/ PH वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में कुछ छूट भी दी जाएगी.
Name Of Post |
Qualification |
Peon |
10th Pass |
Watch and Ward Assistant |
10th Pass |
Investigation Officer |
Master Degree or LLB |
- इन पदों के लिए आवेदकों को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन भेजनें होंगे.
- सबसे पहले दिए गए लिंक को खोलें और सारी जानकारी प्राप्त करें.
- दिए गए लिंक द्वारा आवेदन फार्म डाउनलोड करें और उसमें संबंधित जानकारी भरें.
- सभी संबंधित दस्तावेजों को आवेदन फार्म के साथ लगाएं.
- एप्लीकेशन फार्म पर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ अवश्य लिखें.
- भरे गए आवेदन फार्म को दिए गए पते “The Secretary, Haryana Vidhan Sabha Sector-1, Chandigarh- 160001 पर डाक के माध्यम से पहुंचा दें.
- इन पदों के लिए किसी भी राज्य या जिले का उम्मीदवार आवेदन भेज सकता है परंतु उसे उस क्षेत्र की लोकल भाषा आनी चाहिए.
- चुने गए उम्मीदवारों को हरियाणा में कार्य करना होगा.
- उम्मीदवारों को निर्धारित प्रति माह 16,900/- रूपये से 44,900/- रूपए वेतन दिया जाएगा.
- लिखित परीक्षा
- इंटरव्यू
- दस्तावेज सत्यापन
उम्मीदवारों को यदि भर्ती से संबंधित कोई भी समस्या है तो वह ऑफिशल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.