Haryana Roadways: हरियाणा के 73 लाख गरीबों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब रोडवेज बसों मे कर सकेंगे मुफ्त यात्रा
चंडीगढ़ :– Haryana Roadways की तरफ से यात्रियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है.अब इसी दिशा में हरियाणा रोडवेज गरीब लोगों को मुफ्त में सफर करवाने वाली है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हरियाणा के करीब 73 लाख गरीब लोगों को अब Haryana Roadways की बसों में मुफ्त यात्रा का अवसर मिलने वाला है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से अंतोदय परिवार परिवहन योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत गरीब लोगों को फ्री में सफर करने की सुविधा मिलेगी.
हरियाणा सरकार का गरीब लोगों को बड़ा तोहफा
अब आप सोच रहे होंगे कि कौन-कौन इस योजना के पात्र हैं, हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि गरीबों बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों समेत सभी पात्र लोगों के स्मार्ट कार्ड बनाए जा रहे हैं, उन्हें दिखाकर ही वह हरियाणा रोडवेज की बसों में फ्री सफर कर पाएंगे. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से करनाल में अंत्योदय महा सम्मेलन के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तरफ से इस योजना की शुरुआत कराई गई थी. साथ ही परिवार पहचान पत्र में दर्ज जानकारी के आधार पर यह भी डिसाइड किया गया था कि राज्य के अधिकतर गरीब इस योजना के दायरे में शामिल होंगे, जिन परिवारों में तीन से अधिक सदस्य हैं हर सदस्य का मुफ्त बस यात्रा के लिए स्मार्ट कार्ड बनाया जाएगा.
कार्ड के जरिए कर पाएंगे हजार किलोमीटर तक फ्री यात्रा
सीएम मनोहर लाल खट्टर के प्रधान सचिव वी उमाशंकर की तरफ से इस पूरी योजना की मॉनीटरिंग भी की जा रही है. उन्होंने परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क को योजना का ड्राफ्ट करने के आदेश दे दिए हैं. जल्द से जल्द इसके अप्रूव करवाने के निर्देश भी दे दिए जाएंगे. गरीब लोगों को इस योजना का काफी लाभ मिलने वाला है, इस कार्ड के जरिए परिवार का हर सदस्य रोडवेज बसों में सालाना 1000 किलोमीटर तक फ्री में यात्रा कर पाएगा.