BSNL Plan: BSNL के इस नए प्लान ने उड़ाई सबकी नींद, अब 48 रुपये में 30 दिन फ्री कॉलिंग और बहुत कुछ
टेक डेस्क :- अगर आप भी अपने स्मार्टफोन में एक सिम कार्ड को एक्टिव रखने के लिए भारी भरकम रिचार्ज करवाते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए बेहद ही खास होने वाली है. जैसा कि आपको पता है कि बीएसएनएल की तरफ से समय समय पर अपने ग्राहकों के लिए सबसे रिचार्ज प्लान लॉन्च किए जाते हैं. इसी दिशा में अब कंपनी की तरफ से कम खर्चे में एक नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया गया है. इस रिचार्ज प्लान में आपको डाटा और कॉलिंग ज्यादा नहीं मिलेगी, परंतु आप अपने सिम को एक्टिव रख पाएंगे और इसके लिए आपको ज्यादा खर्चा भी नहीं करना पड़ेगा.
BSNL ने यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा
भारत संचार निगम लिमिटेड की तरफ से एक ऐसा प्लान उपलब्ध करवाया जा रहा है, जिसकी वैलिडिटी पूरे 30 दिनों की है और इसके लिए आपको महज 48 रुपए ही खर्च करने होंगे. इसके अलावा भी इस प्लान में अन्य कई बेनिफिट मिलते हैं. आज की इस खबर में हम आपको इस बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.बीएसएनएल के इस प्लान का नाम कोंबो 48 रुपये है. भारत सरकार की तरफ से चलाई जा रही इस कंपनी की तरफ से उपभोक्ताओं को कई प्रकार की सुविधा सस्ते कीमतों पर उपलब्ध करवाई जाती है. इस प्लान में आपको 10 रुपये का बैलेंस मिलेगा, इस बैलेंस के जरिए आप दूसरे नंबर पर कॉल भी कर पाएंगे.
48 रुपये मे मिलेगी 30 दिनों की वैलिडिटी
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस प्लान में आपको फ्री कॉलिंग का लाभ नहीं मिलेगा, ना हीं नेट यूज कर पाएंगे.48 रुपए में 30 दिनों की वैलिडिटी की वजह से यह रिचार्ज प्लान काफी चर्चाओं में भी है. अगर आपके पास पहले से एक प्रीपेड प्लान है, मतलब उसके खत्म होने से पहले ही अगर आप यह रिचार्ज करवा लेते हैं तो आपको 30 दिनों की अतिरिक्त वैधता भी मिल जाएगी. बीएसएनएल के नंबर पर रिचार्ज करवाएं तो आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि आपको रिचार्ज कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या सेल्फ केयर ऐप से ही करना है.