Haryana News: हरियाणा के इन जिलों मे होगी अग्निवीर भर्ती, 8 फरवरी से आवेदन कर सकेंगे युवा
चंडीगढ़, Haryana News :- अग्निपथ योजना के तहत साल 2024- 25 की Bharti प्रक्रिया के लिए फरवरी महीने में आवेदन मांगे जाएंगे. जानकारी देते हुए बताया गया कि आप 8 फरवरी से लेकर 21 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे. निदेशक सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी कर्नल आनंद साकले की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि ऑनलाइन परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 250 रुपए शुल्क देना होगा. अग्नि वीरों की भर्ती 2 Stage कंप्लीट करवाई जाएगी. पहला स्टेज ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित रिटन एग्जाम और सेकंड स्टेज भर्ती रैली का होगा.
इन जिलों के युवा कर सकते हैं अग्नि वीर भर्ती के लिए आवेदन
अगर आप भी इस भर्ती प्रक्रिया के लिए इच्छुक है, तो आप अपना नाम Website पर जाकर रजिस्टर्ड करवा सकते हैं. Online आवेदन करने की लास्ट डेट 21 मार्च 2024 है. जानकारी देते हुए बताया गया कि भिवानी, रेवाड़ी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ जिले के जिस भी युवा का जन्म 1 अक्टूबर 2003 से लेकर 30 अप्रैल 2007 के बीच हुआ है. जिनके पास 10वीं या 12वीं की योग्यता है, वह इस परीक्षा में शामिल हो सकता है. अर्थात इसके लिए आवेदन कर सकता है, जरूरी है कि वह सभी नियमों और शर्तों को पूरा करता हो.
इन पदों पर निकली भर्ती
अग्निवीर जनरल ड्यूटी, लिपिक व स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन दसवीं पास व अग्निवीर ट्रेडमैन आठवीं पास पद सभी आर्म्स फोर्स के लिए हैं. जिन युवाओं ने न्यूनतम शैक्षणिक व आयु सीमा की योग्यता पूरी कर रखी हों, वे इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं. आर्मी रैली प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क है. किसी संस्था या कोचिंग सेंटर से आपको जुड़ने की आवश्यकता नहीं है. सेवा में भर्ती होने से पहले किसी प्रकार का कोई भी ट्रायल नहीं करवाया जाता. उन्होंने युवाओं से कहा है कि वह किसी भी तरह की भर्ती संबंधित अफवाहों की ओर ध्यान ना दे और जितना हो सके भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले दलालों से सावधान रहे.