Hisar News: हिसार में माता- पिता के लिए मंगवाया स्पेशल हेलीकॉप्टर, शादी में साधारण गाड़ी से पहुंचने पर उड़ा था मजाक
हिसार, Hisar News :- हरियाणा के हिसार जिले में रोडवेज के कंडक्टर ने माता-पिता को हेलीकॉप्टर में सैर करवाने का सपना पूरा किया. हेलीकाप्टर ने इस दौरान सरकारी स्कूल के बने हेलीपैड से उड़ान भरी, जिसे देखने के लिए वहां आसपास गांव वालों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई. इसी बीच हेलीकॉप्टर से गांव नंगथला में फूलों की बारिश भी करवाएगी. गांव के लोग सुबह से ही हेलीकॉप्टर के आने का इंतजार कर रहे थे. सुबह धुंध काफी ज्यादा थी, इस वजह से इसमें देरी हो गई और दोपहर 3:00 के करीब हेलीकॉप्टर गांव पहुंचा. इस दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस भी वहां पर तैनात रही.
पहले बहु को घर लाना चाहते थे हेलीकाप्टर मे
हिसार जिले के अग्रोहा खंड के गांव नंगथला के सतबीर सिंह हरियाणा रोडवेज में कंडक्टर के पद पर तैनात है, पिछले महीने उनके बेटे की शादी हुई थी. उनकी इच्छा थी कि उनके पुत्रवधि हेलीकॉप्टर में आए . ऐसा तो हो नहीं पाया, परन्तु उन्होंने अपने माता पिता को अवश्य हेलीकाप्टर की सैर करवाई. बहु को हेलीकाप्टर से लाने को लेकर उन्होंने तैयारी की और हेलीकॉप्टर की बुकिंग के लिए एडवांस में ही पेमेंट भी कर दी थी, परंतु पूरे प्रयास के बावजूद भी वह हेलीकॉप्टर नहीं ला सके. यह बात पूरे इलाके में फैल गई. हेलीकॉप्टर न आने पर उनका मजाक भी बन गया. इसके बाद सतवीर ने बताया कि यह बात उनके मन में लग गई. उसके बाद उन्होंने टेंट हाउस के मालिक के जरिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग करवाई और कुछ पैसे एडवांस में भी दिए.
गांव वालों ने खूब उडाया था मजाक
15 दिसंबर को सतबीर के बेटे विकास की शादी हुई थी.नंगथला गांव से बारात फतेहाबाद के गांव बिघड जानी थी, वही से दुल्हन को हेलिकॉप्टर में लेकर आना था. आसपास के गांवों के लोग हेलिकॉप्टर में दुल्हन लाने और गांव में हेलिकाप्टर से फूलों की बारिश को देखने के लिए बाट देखते रहे, लेकिन हेलिकॉप्टर नहीं आया. तब दूल्हा दुल्हन को कार से गांव लाया गया,तब सतबीर का मजाक भी बनाया गया.