HSSC CET Group D Result 2024: HSSC ने जारी किया CET ग्रुप D परीक्षा का रिजल्ट, अभी इस प्रकार करें चेक
चंडीगढ़:- लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार कल रात को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से हरियाणा ग्रुप डी CET परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. लंबे वक्त से उम्मीदवारों को इस परीक्षा परिणाम का इंतजार था. हरियाणा में लंबे वक्त से ग्रुप C और D की भर्तियां अटकी हुई है जो अब सिरे चढ़ती दिखाई दे रही हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से बयान दिया गया था कि 12 जनवरी को हरियाणा ग्रुप डी सीईटी परीक्षा का परिणाम घोषित हो जाएगा.
कल रात जारी हुआ परीक्षा परिणाम
इसी के चलते रात को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से Result जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा के लिए लगभग 13 लाख रजिस्ट्रेशन हुए थे जिनमें से 8.55 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से 21 और 22 अक्टूबर 2023 को हरियाणा के विभिन्न जिलों में इस परीक्षा का संचालन किया गया था. फिलहाल NTA ने उम्मीदवारों का Scorecard जारी कर दिया है. सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
4.10 लाख अभ्यर्थी हुए पास
इस भर्ती के तहत ग्रुप डी के लगभग 14500 पदों पर भर्तियां की जाएगी. 8.55 लाख में से लगभग 4.10 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में पास हुए हैं. जैसा कि आप सब जानते हैं इस परीक्षा को क्वालीफाई करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 50% अंक जबकि आरक्षित कैटेगरी की उम्मीदवारों को 40% अंक लेने अनिवार्य थे. ऐसे में जनरल कैटेगरी के लगभग 2.6 लाख तथा आरक्षित कैटेगरी के 1.5 लाख उम्मीदवारों ने न्यूनतम अंक हासिल किए हैं. सभी उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जारी किए गए लिंक के द्वारा अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं.
इस प्रकार चेक करें अपना स्कोर कार्ड
- Result चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक Website hssc. gov. in पर जाना होगा.
- यहां पर उम्मीदवारों को Haryana Group D CET Result लिंक दिखाई देगा.
- सभी उम्मीदवारों को इस पर Click करना होगा.
- जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया Page खुलेगा.
- यहां पर आपको मांगी गई जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरनी होगी.
- जैसे ही आप यह जानकारी भरेंगे आपके सामने आपका रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएगा.
- इसके बाद आप अपना रिजल्ट चेक अथवा Download कर सकते हैं.