Haryana News: हरियाणा में इस नए मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम है हुआ शुभारभ, अब इन जगहों से होकर दौड़ेगी Metro
चंडीगढ़ :- हरियाणा में एक महत्वपूर्ण परियोजना शुरू हो चुकी है. आपको बता दें कि प्रदेश में एक नए मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है. इस Project का सबसे ज्यादा लाभ फरीदाबाद और गुड़गांव को मिलेगा. यहां पर नई मेट्रो रेल सेवा शुरू होने जा रही है. हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (HMTTC) ने गुड़गांव-फरीदाबाद मेट्रो रेल परियोजना का अनावरण कर दिया है, इस Project में 12 स्टेशन शामिल हैं. यह 34.12 किमी तक फैला हुआ है.
गुड़गांव के सेक्टर 56 स्टेशन से होगी मेट्रो मार्ग की शुरुआत
इस Metro मार्ग की शुरुआत गुड़गांव के सेक्टर 56 स्टेशन से होगी व घनी आबादी वाले क्षेत्रों, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के मुख्य व्यापारिक केंद्रों से होते हुए गुजरेगा. अगर इसकी समाप्ति के बारे में बात करें तो यह फरीदाबाद के Old फरीदाबाद स्टेशन पर खत्म होगा. इस महत्वाकांक्षी परियोजना शुरू करने के पीछे एक मात्र यही लक्ष्य है कि गुड़गांव और फरीदाबाद को बिना किसी बाधा के Connect किया जाए.
Delhi के इन इलाकों से होकर गुजरेगी मेट्रो
इन क्षेत्रों में परिवहन विकल्प बढ़े तथा निवासियों, यात्रियों और पर्यटकों के लिए सफर का Experience बदले. यह मेट्रो दिल्ली, एनआईटी, विधानसभा क्षेत्र और पियाली चौक जैसे मुख्य इलाकों के साथ-साथ बाटा चौक, सुशांत लोक और वाटिका चौक जैसे स्टेशनों से होकर जाएगी.