Free Ration News: अब गरीब परिवारों का हक नहीं डकार सकेंगे राशन वितरक, ऐसे दिया जाएगा गेहूं और चावल
नई दिल्ली, Free Ration News :- पिछले काफी समय से राशन दुकानों पर वितरण के समय घटतोली की शिकायतें सामने आ रही थी. अब इन सभी शिकायतों पर लगाम लगने वाली है. बता दे की खाद्यान की कालाबाजारी पर रोक के लिए बड़ा कदम उठाए जा रहा है. राशन कार्ड धारकों को उचित दर पर विक्रेता से पूरा राशन प्राप्त करना होगा. अगले महीने से कांटेदारों की दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीनों के जरिए ही राशन वितरण का कार्य शुरू हो जाएगा. इसके बाद मशीन से जब राशन की उचित मात्रा होगी, तभी पर्ची प्राप्त होगी.
राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर
कैबिनेट से भी इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है. पूर्ति विभाग के एआरओ बीएस डोलिया की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि वेइंग मशीन तराजू से कनेक्ट रहेगी, जिससे पारदर्शिता रहेगी. अर्थात्ही किसी प्रकार की कोई भीधोखाधड़ी नहीं हो पाएगी. शाहजहांपुर जिले में 1347 दुकान है और हर एक दुकान पर एक मशीन को लगाने का फैसला लिया गया है जिले में 1358 मशीनों की डिमांड भेजी गई है. उचित दर विक्रेता की दुकानों पर सब खर्चा अब सरकार की तरफ से ही किया जाएगा.
इस प्रकार किया जाता है अनाज का वितरण
सरकार के इस फेसले से जितनी भी शिकायतें आ रही थी सबका समाधान हो जाएगा. अंत्योदय कार्ड धारकों को 14 किलोग्राम गेहूं व 21 किलोग्राम चावल मिलाकर कुल 35 किलो अनाज का वितरण किया जाता है. राशन कार्ड में प्रत्येक व्यक्ति को 2 किलोग्राम गेहूं व 3 किलोग्राम चावल कुल मिलाकर 5 किलोग्राम खाद्यान का निशुल्क वितरण किया जाता है.