BSEH Exam 2024: फरवरी से शुरू होंगी हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं, यहाँ से देखे पेपर टाइमिंग
चंडीगढ़, BSEH Exam 2024 :- जैसा कि आपको पता है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होने वाली है. अधिकारियों की तरफ से इस संबंध में जरूरी एलान भी कर दिया गया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ वीपी यादव और सचिव ज्योति मित्तल की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि दसवीं कक्षा की नियमित /मुक्त विद्यालय/ री-अपीपर/ अतिरिक्त विषय और मर्सी चांस के अलावा अंक सुधार की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होगी, जो 26 मार्च तक चलेंगी.
हरियाणा मे 27 फरवरी से शुरू होंगी बोर्ड की परीक्षाए
इसी प्रकार 12वीं कक्षा की नियमित- मुक्त विद्यालय- रीअपीपर- अतिरिक्त मर्सी चांस और अंक सुधार की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलने वाली है. इनके अलावा भी अधिकारियों की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि डीएलएड रिपेयर की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होगी और 21 मार्च तक चलेंगी. सभी परीक्षाओं के लिए समय 12:30 से लेकर 3:30 तक रहेगा. अबकी बार परीक्षाओं में 25% प्रश्न बहुविकल्पीय होने वाले हैं, जिसमें प्रत्येक प्रश्न के लिए अभ्यर्थियों को एक अंक मिलेगा. आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डेट शीट देख सकते हैं. इसमें आपको टाइम टेबल के बारे में विस्तार से जानकारी मिल जाएगी.