Haryana News: हरियाणा की तरफ से अयोध्या मे लगेगा विशाल भंडारा, एक लाख लोगों को परोसा जाएगा लजीज भोजन
नई दिल्ली, Haryana News :- हरियाणा की तरफ से अयोध्या में भंडारा लगाया जाएगा. इसको लेकर गुरु गोरखनाथ श्री राम जन्मभूमि भंडारा आयोजन समिति भी तैयारियों में लगा हुआ है. जानकारी देते हुए बताया गया कि इसके तहत प्रतिदिन 50000 से ज्यादा लोगों के लिए भोजन बनाया जाएगा. इसके लिए संसाधन भी इकट्ठा किया जा रहे हैं. एक ट्रक के जरिए इन्हें शोभा यात्रा में शामिल किया जाएगा. वही समीति की तरफ से भंडारे के लिए विशेष बर्तन भी बनवाए गए हैं. हरियाणा के यमुनानगर के जगाधरी में स्थित बर्तन फैक्ट्री से 12 बड़े पीतल के बर्तन भी बनवाए गए हैं.
अयोध्या मे भंडारे के लिए खरीदें गए बड़े बर्तन
एक पतीले में एक साथ 12 क्विंटल हलवा बनाया जाएगा.इसके अलावा ऐसे ही 12 पुराने पतीले भी समिति की तरफ से अयोध्या ले जाए जाएंगे. समिति के संयोजक महेंद्र उर्फ रामजी सैनी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि भगवान श्री राम की कृपा से अयोध्या में भंडारा लगाने की जो हमें अनुमति मिली है, उसके लिए हम स्वयं को कृतार्थ समझ रहे हैं क्योंकि भंडारे में हजारों लोगों का खाना बनाया जाएगा.
कैथल मे श्रद्धालु 20 जनवरी से शुरू करेंगे भंडारा
इन सभी बड़े बर्तनों में एक साथ 1 लाख 20 हजार लोगों तक का खाना बनाया जा सकता है.1 घंटे में एक समय में 1000 रोटी बनाने वाली मशीन भी खरीदी गई है, इसके अलावा संस्था की तरफ से दो अन्य मशीन भी खरीदी गई है. बता दे कि शोभा यात्रा के दौरान इन्हे अयोध्या ले जाया जाएगा. कैथल के श्रद्धालुओं की तरफ से भी अयोध्या में 20 जनवरी से 60 दिन तक भंडारा आयोजित किया जाएगा.