Saving Account Limit: आम आदमी बैंक अकाउंट में जमा कर सकता हैं सिर्फ इतना कैश, जाने आयकर विभाग का नया नियम
नई दिल्ली, Saving Account Limit :- हर किसी के पास बैंक Account होना ही चाहिए. आज के इस दौर में यह काफ़ी जरूरी है. ये हर किसी के वित्तीय लेनदेन को सरल बना देता है. Digital Banking की मदद से आपका फाइनेंशियल लेनदेन पलभर में हो जाता है. आप सेविंग Account और Current Account Open कर सकते है. हर एक खाते के अपने Benefit होते हैं. ऐसे में एक सवाल खड़ा होता है कि आप अपने सेविंग खाते में कितना Cash जमा रख सकते है.
सेविंग अकाउंट में जमा कर सकते हैं कितना कैश
सेविंग खाते में सभी लोग अपनी Saving रखते हैं. काफी लोगों के मन में ये सवाल जरूर खड़ा होता है कि वह इस खाते में कितना पैसा जमा कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस खाते में कैश रखने पर कोई Limit तय नहीं है. इसका मतलब है कि आप जितना भी चाहें उतना पैसा खाते में जमा रख सकते है. पर आपको एक बात का जरुर ध्यान रखना होगा. अगर आप इस खाते में सिर्फ उतना ही कैश रखते है जो कि ITR के दायरे में आता है तो आपको कोई भी Tax नहीं देना होगा.
आयकर विभाग को देनी होती है जानकारी
अगर आप निर्धारित सीमा से ज्यादा कैश रखते हैं तो आपको जों भी ब्याज मिलता है उस पर आपको टैक्स का भुगतान करना होगा. आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि Income Tax डिपार्टमेंट को जानकारी देनी होती है कि आपके सेविंग खाते में कितना Interest मिलता है. इसके साथ में आप खाते में कितना पैसा रख सकते हैं. आपके सेविंग खाते के जमा से जो भी Interest मिलता है, वह आपके इनकम टैक्स में जोड़ दिया जाता है.
आपके खिलाफ हो सकती है कार्यवाही
उदाहरण के लिए मान लीजिये यदि आपकी सालाना इनकम 10 लाख रुपये है और आपको 10 हजार रुपये ब्याज के रूप में मिलते हैं तो आपकी कुल आय 10 लाख 10 हजार रुपये मानी जाती है. यदि आप एक Financial Year में 10 लाख रुपये से ज्यादा का कैश रखते हैं तो आपको इसकी जानकारी इनकम टैक्स विभाग को देनी होगी. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इनकम टैक्स विभाग आपके विरुद्ध कार्यवाही कर सकता है.