Jio और Airtel के ग्राहकों को तगड़ा झटका, अब 5G इन्टरनेट के लिए जेब करनी होगी ढीली
टेक डेस्क :- अगर आप भी रिलायंस जियो और एयरटेल के ग्राहक है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दे कि जल्द ही यह दो बड़ी कंपनियां मोबाइल यूजर्स को बड़ा झटका दे सकती है. खबरें सामने आ रही है रिलायंस जियो और एयरटेल की तरफ से प्रीमियम यूजर्स के लिए अनलिमिटेड 5G डाटा ऑफर प्लान को बंद किया जा सकता है. एनालिस्ट ने कहा कि रेवेन्यू बढ़ाने के लिए यह कंपनियां इस साल की दूसरी छमाही से 5G सर्विसेज के लिए 4G के मुकाबले 5 से 10% ज्यादा चार्ज वसूलने वाली है.
Jio और एयरटेल यूजर्स के लिए जरूरी खबर
खबरें सामने आ रही है कि इस साल सितंबर महीने से मोबाइल टैरिफ मे 20% तक की वृद्धि हो सकती है. जैसा कि आपको पता है कि एयरटेल और जियो करीब पिछले 1 साल से 4G रेट पर ही 5G सर्विसेज ग्राहकों को उपलब्ध करवा रही है. कंपनिया अनलिमिटेड 5G डाटा वाउचर ऑफर करके यूजर्स को नेक्स्ट जेनरेशन वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस पर अपग्रेड करने के लिए लुभाती आ रही है.
जल्द महंगे हो सकते है रिचार्ज प्लान
एनालिस्ट की तरफ से उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कंपनी की तरफ से इसमें बदलाव किया जा सकता है, क्योंकि एयरटेल और जियो दोनों ही पूरे देश में अपनी 5G सर्विस को शुरू करने और मोनेटाइजेशन पर फोकस करने के लिए तैयार है. जियो और एयरटेल यूजर्स को लुभाने के लिए महंगे 5G प्लान में 30 से 40% तक ज्यादा डाटा ऑफर कर सकते हैं जिससे इस सर्विस को यूज करने वाले यूजर्स की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हो .