Haryana Jobs: हरियाणा मे भर्ती होंगे 3000 असिस्टेंट प्रोफेसर, एक लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी
चंडीगढ़, Haryana Jobs :- अगर आप भी हरियाणा प्रदेश में रहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दे कि हरियाणा के सरकारी कॉलेज में 34 विभागों में 3000 असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती किए जाने हैं. इसी दौरान भर्ती नियमों में बदलाव की भी चर्चा की गई. कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद अब इस प्रक्रिया पर तेजी से कार्य किया जा रहा है. जानकारी देते हुए बताया गया कि वैसे तो सरकारी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 3800 से ज्यादा पद खाली पड़े हैं, परंतु सभी पदों पर भर्ती के लिए स्टूडेंट का अनुपात भी देखना जरूरी है.
जल्द हरियाणा मे होंगी 3000 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती
सरकार की तरफ से स्टूडेंट प्रोफेसर के अनुपात के आधार पर ही भर्ती के पदों की संख्या तय करने का फैसला लिया गया है. सरकार की तरफ से भर्ती के लिए 57400 से 182400 पे स्केल निर्धारित किया गया है. जानकारी देते हुए बताया गया की भर्ती के लिए हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट की तरफ से हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन को फरवरी के दूसरे हफ्ते तक रिक्वेस्ट लेटर भी भेजा जा सकता है, इसको लेकर तैयारी की जा रही है. भर्ती नियमों के संशोधन की कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.
तेजी से किया जा रहा है कार्य
इसको लेकर कार्य किया जा रहा है, बाद में किसी प्रकार की कोई भी परेशानी ना हो. इसके लिए सरकार की तरफ से पूरी रिपोर्ट को एक्सपर्ट के पास भी भेज दी गई है. वहां से हरी झंडी मिलने के बाद ही इसके यह जरूरी नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. उसके बाद ही डिसाइड किया जाएगा कि प्रदेश में कितने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती किए जाएंगे. हायर एजुकेशन के सूत्रों की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार विभाग की तरफ से सरकार को 3000 पदों पर भर्ती करने का लेटर दिया जा सकता है. एक्चुअल में कितने पदों पर भर्ती को पूरा करवाया जाएगा, यह तो नोटिफिकेशन आने के बाद ही पता चलेगा.