Home Temple Tips: जाने मंदिर में आखिर क्यों लगाना चाहिए पर्दा, इस रंग का पर्दा होता है सबसे शुभ
धर्म, Home Temple Tips :- हिंदू धर्म में पूजा पाठ की खूब मान्यता है. हर रोज मंदिर जाना और भगवान की पूजा करना हिंदू धर्म में प्रतिदिन का काम है. हर कोई सुबह नहा धोकर अपने इष्ट देव की पूजा आराधना करता है. घर में या फिर मंदिर में पूजा करने के कुछ विशेष नियम होते हैं. अगर आप पूरे नियमों के साथ पूजा पाठ करते हैं तो आपको मनचाहा फल मिलता है. सभी देवी-देवताओं के पूजा का एक निश्चित समय होता है और विधि-विधान से ही उनकी पूजा की जाती है.
क्यों डाला जाता है पर्दा
कई बार हम देखते हैं कि मंदिरों में सुबह-शाम आरती की जाती है, दोपहर के समय मंदिर में पर्दा डाल दिया जाता है और कपाट बंद कर दिए जाते हैं. वहीं शाम को आरती के बाद भी पर्दा डाल दिया जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा क्यों किया जाता है. अगर आपको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है तो आइये आपको हम बताते हैं कि आखिरकार ऐसा क्यों होता है.
इसलिए डाला जाता है मंदिर में पर्दा
शास्त्रों के मुताबिक जैसे पहर होते हैं यानी सुबह या रात होती है तो हम सोते हैं और जागते हैं उसी प्रकार भगवान भी रात के समय सोते हैं. उनकी नींद में कोई खलल न पड़े इसलिए शाम की आरती के बाद रात के समय पर्दा डाल दिया जाता है. वहीं सुबह नहाकर इस पर्दे कों हटाया जाता है. रात के वक़्त मंदिर में एक नाइट लैंप जलने दे सकते हैं. इसके अलावा मंदिर में या पूजा घर में तेज रोशनी की कोई आवश्यकता नहीं होती है. आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि घर के मंदिर में किस रंग का पर्दा लगाना चाहिए.
मंदिर में पर्दा लगाने के लिए करें सही रंग का चुनाव
अगर आप घर के मंदिर में पर्दा लगा रहे हैं तो सही रंग का चुनाव करना अनिवार्य है. शास्त्रों में पीले रंग को काफ़ी शुभ माना जाता है. कहते हैं पीला रंग आध्यात्म की दृष्टि से सबसे अच्छा होता है इससे घर के लोगों का मन आध्यात्म की तरफ बढ़ता है और मन शांत रहता है. इसके अलावा हल्के रंग यानी क्रीम, ह्लका गुलाबी और लाल रंग का पर्दा भी लगा सकते है. हालांकि गहरे रंग जैसे काला, नीला आदि रंग के पर्दे मंदिर में नहीं लगाने चाहिए.