Rohtak News: रोहतक पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ रोहतक रेंज के 162 सब इंस्पेक्टर इधर से उधर
रोहतक :- हरियाणा के रोहतक रेंज के ADGP ने एक बड़ा फैसला किया है. रोहतक रेंज में बड़े स्तर पर पुलिस ट्रांसफर हुए है. रोहतक रेंज के ADGP की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक रोहतक, झज्जर, भिवानी और चरखी दादरी के 162 सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर किया गया है. इस Transfer List में अंडर सस्पेंशन SI भी सम्मिलित है.
लोकसभा विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए किया गया ट्रांसफर
रोहतक रेंज के ADGP केके राव ने लोकसभा-विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र ये ट्रांसफर किए हैं.ट्रांसफर लिस्ट में चार Category शामिल हैं. जिसमें सब इंस्पेक्टर (SI) 112, P/SI (जो डायरेक्ट सब इंस्पेक्टर भर्ती हुए) 33, L/SI (महिला सब इंस्पेक्टर) 14 तथा L/ PSI (जो डायेक्ट सब इंस्पेक्टर भर्ती हुई) 3 शामिल है.
तबादला लिस्ट में शामिल 112 पुरुष सब इंस्पेक्टर (SI) में 43 रोहतक, 38 झज्जर, 24 भिवानी और 7 चरखी दादरी जिले से संबंधित है. वहीं, दूसरी तरफ 33 P/SI में से 12 रोहतक, 12 झज्जर, 6 भिवानी और 3 चरखी दादरी के हैं. ट्रांसफर लिस्ट में शामिल 14 L/SI में से 5 रोहतक, 3 झज्जर, 5 भिवानी और 1 चरखी दादरी की हैं. वहीं, 3 L/PSI में से 2 रोहतक और एक चरखी दादरी जिले से है.