Haryana News: अब हरियाणा के इन जिलों से अयोध्या के लिए चलेंगी डायरेक्ट बसें, गुरुग्राम समेत इन शहरों से हुई शुरुआत
गुरुग्राम :- जैसा कि आपको पता है कि 22 जनवरी को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इसके बाद से ही यह मंदिर आम भक्तों के लिए खुल जाएगा और यहां सभी राम जी के दर्शन कर पाएंगे. अब अयोध्या मे सभी भक्तगण राम जी के दर्शन काफी आसानी से कर पाएंगे. इसके लिए चंडीगढ़, पंजाब और हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से स्पेशल ट्रेन और बस सेवा शुरू करने को लेकर भी ऐलान किया गया है.हरियाणा से अयोध्या के लिए फरवरी महीने में बस सेवा शुरू की जा सकती है, इसको लेकर काफी जोरों शोरों से कार्य किया जा रहा है.
रोहतक से चलेगी अयोध्या के लिए सीधी ट्रेन
इस मामले में प्रदेश सरकार की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि तीन बड़े शहरों फरीदाबाद, गुरुग्राम और सोनीपत से बसों को अयोध्या भेजने की तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही रोहतक से भी ट्रेन के जरिए आप सीधा श्री राम जन्मभूमि यानी कि अयोध्या पहुंच पाएंगे. इसको लेकर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के लिए रेलवे की तरफ से मंजूरी प्रदान कर दी गई है. बठिंडा से चलकर यह ट्रेन रोहतक- बहादुरगढ़ -दिल्ली- गाजियाबाद -कानपुर- लखनऊ व अयोध्या होते हुए बनारस तक जाएगी.
हफ्ते मे 4 दिन चलेंगी ट्रैन
यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन यानी कि मंगलवार -गुरुवार- शनिवार व रविवार के दिन चलेगी. हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि बस सेवा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से भी बातचीत का दौर जारी है. जल्द ही बस सेवा को लेकर भी सभी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इसके बाद फरवरी महीने में अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू की जा सकती है.
हिमाचल से चलेंगी स्पेशल ट्रैन
यह ट्रैन 7 फरवरी को दोपहर 3:50 मिनट पर अंब-अंदौरा से चलेगी. उसके बाद दोपहर बाद 4:12 बजे ऊना रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. 4:14 बजे ऊना से चलेगी और 4:40 पर नंगल डैम पहुंचेगी. 4:42 बजे नंगल डैम से चलेगी.शाम 6:43 बजे पर ट्रेन चंडीगढ़ पहुंचेगी और 6:55 बजे यहां से चलेगी.7:40 बजे अंबाला पहुंचेगी और 7:45 बजे अगले पढ़ाव को बढ़ेगी.9.30 बजे ट्रेन सहारनपुर पहुंचेगी, यहां 10 मिनट ठहराव के बाद 9:40 बजे चलेगी.