Faridabad News: अब फरीदाबाद में नहीं लगेगा जाम, इस तारीख से इस पुल पर शुरू होगा आवागमन
फरीदाबाद, Faridabad News :- फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि नीलम रेलवे पुल की लेने का मरम्मत कार्य अंतिम चरण पर चल रहा है, जल्द ही यह कार्य पूरा हो जाएगा और इस पर आवागमन भी शुरू हो जाएगा. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की पुल के ऊपर सड़क के अधिकतर हिस्सों की मरम्मत की गई है.जानकारी देते हुए बताया गया कि 19 जनवरी तक यह कार्य पूरा हो सकता है. आज सड़क की पूरी मरम्मत का कार्य हो जाएगा, इसके बाद महज छोटा-मोटा कार्य ही बचेगा, जो अगले दो दिनों में पूरा हो जाएगा.
19 जनवरी तक पूरा हो जाएगा कार्य
नीलम पुल की लेन का मरम्मत कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है. अधिकारियों की तरफ से जानकारी दी गई कि काम 17 दिन में पूरा किया जाना था, परंतु ऐसा हो नहीं पाया. लेन के मरम्मत कार्य में चल रही लापरवाही व लेट लतीफ की वजह से हर रोज 50 हजार वाहन चालकों को जाम का सामना करना पड़ रहा है. जब इस मुद्दे पर कई न्यूज़ चैनल ने प्रकाश डाला. उसके बाद जाकर कही सुनवाई हुई. NIT से सबसे अहम कनेक्टिविटी वाले पूल की जर्जर परत उखाड़ने में 10 दिन का समय लगा था. जब अधिकारियों से इस बारे में कुछ भी सवाल किए जाते हैं तो उन्होंने तरह-तरह के बहाने लगाने शुरू कर दिए. 2 दिन पहले ही पुल की लेने का आवागमन बंद कर दिया गया और कार्य 2 दिन बाद शुरू हुआ.