Haryana News: हरियाणा वासियो के लिए बड़ी सौगात, अब 15 दिनों में मिलेगा जमीन पर 20 साल से काबिज लोगों को मालिकाना हक
चंडीगढ़, Haryana News :- हरियाणा के विभिन्न सरकारी विभागों/ बोर्ड एवं निगमो तथा शहरी निकायों की जमीन पर पिछले 20 सालों से काबिज लोगों का मालिक आना हक मिलने में देरी हो रही है, जिस वजह से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी काफी नाराज दिखाई दिए. मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार ही मुख्य सचिव संजीव कौशल की तरफ से विभिन्न विभागों के प्रशासनिक सचिवों की एक जरूरी मीटिंग भी बुलाई गई. इस मीटिंग के दौरान किन वजहों से कार्यों में देरी हो रही है, इन पर भी बातचीत की गई.
20 साल से रह रहे लोगों को मिलेगा जमीन पर मालिकाना हक
जानकारी देते हुए बताया गया कि मौजूदा समय में कई ऐसे विभाग है, जिन्होंने लोगों को मालिकाना हक प्रदान करने के लिए अपने-अपने विभागों के नोडल अधिकारी भी अभी तक नियुक्त नहीं किए है, जिस वजह से समय पर कार्य नहीं हो पा रहा है.सरकार की तरफ से जो नई व्यवस्था की गई है उसके तहत प्रदेश में सरकारी जमीन पर 20 साल पहले बनाए गए मकान या दुकान पर काबिज लोगों को 15 दिन में संपत्ति पर मालिकाना हक मिलेगा. सरकार की तरफ से बनाई गई नई पालिसी के तहत अभी तक एक हजार लोगों ने ऐसी संपत्ति पर मालिकाना हक मांगा है.
इस वजह से हो रही है कार्य में देरी
मुख्य सचिव की तरफ से कहा गया कि लोगों को राहत देने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से स्वामित्व योजना के तहत सरकारी विभागों की जमीन पर 20 साल से रह रहे लोगों को भी विभागीय प्रक्रिया अपनाते हुए मलिकाना हक देने का फैसला लिया गया है, परंतु सही तरीके से इसका पालन नहीं हो रहा है जो कि अब दिन प्रतिदिन चिंता का विषय बनता जा रहा है. इससे सीएम मनोहर लाल खट्टर भी काफी नाराज है. कौशल मे जिन विभागों के लिए स्टेट नोटल अधिकारी नियुक्त किया जा रहे हैं, उनके द्वारा भी मालिकाना हक प्राप्त करने के लिए आने वाले आवेदनों पर तुरंत निर्णय नहीं लिया जा रहा, अब यह मुद्दा गहन चिंतन का विषय बनता जा रहा है. बैठक में जानकारी देते हुए बताया गया कि अब तक केवल 99 आवेदनो पर ही मालिकाना हक देने को लेकर कार्य किया गया है, अब तक 901 मामले लंबित पड़े हैं.