Karnal News: हरियाणा के इस जिले में हवाई अड्डा बनने को मिली हरी झंडी, जमीन खरीदने की सारी प्रकिया पूरी
करनाल :- प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब तकरीबन 9 सालों के बाद आपको एक बड़ा प्रोजेक्ट धरातल पर शुरू होता हुआ दिखाई देगा. जानकारी देते हुए बताया गया कि 9 सालों से कागजों तक सीमित हवाई अड्डे बनाने की परियोजना अब जल्द ही आपको धरातल पर उतरते हुए दिखाई देगी. करनाल जिला प्रशासन की तरफ से इस मामले में आ रही सभी अड़चनो को दूर करते हुए जमीन खरीदने का कार्य पूरा कर लिया गया है. अब February महीने में इस परियोजना के तहत अधिकृत और खरीदी गई जमीनों की चाहरदीवारी करवाई जाएगी.
इस जिले को मिलेंगी हवाई अड्डे की सौगात
इसके लिए पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि फरवरी के पहले सप्ताह में इस पर कार्य शुरू किया जा सकता है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि करीब 172 एकड़ जमीन की चाहरदिवारी के लिए टेंडर आवेदन की फाइल मुख्यालय गई है. इस कार्य में तकरीबन 4.23 करोड रुपए खर्च होने हैं, इसी महीने के अंत तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इसके बाद सिविल एविएशन की ओर से हवाई अड्डा निर्माण की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया जाएगा.
जल्द शुरू हो जाएगा कार्य
परियोजना के अनुसार नेवल स्थित हवाई पट्टी को 3000 से बढ़ाकर 5000 फीट किया जाना है. इसके बाद यहां से बड़े हवाई जहाज भी आसानी से उड़ान भर पाएंगे, हिसार हवाई अड्डे की तर्ज पर ही करनाल के हवाई अड्डे को विकसित किया जाएगा. मौजूदा पट्टी को बढ़ाने के लिए 172 एकड़ तीन कैनाल 16 मरला जमीन की जरूरत थी, जिसमें 106 एकड़ 6 कनाल और 14 मरला जमीन सरकार की है. जबकि 38 एकड़ जमीन ई- भूमि पोर्टल पर किसानों ने दी है. अब शेष बची 26 एकड़ भूमि अधिकरण की समस्या को भी दूर कर लिया गया है.
Thanks