Chanakya Niti: ऐसी स्त्रियां और व्यक्ति नहीं होते हैं विश्वास के लायक, भूलकर भी ना करें विश्वास
Chanakya Niti :- आचार्य चाणक्य एक महान विद्वान, शिक्षाविद, कूटनीतिज्ञ तथा राजनीतिज्ञ थे. उनकी नीतियों पर चलकर चंद्रगुप्त मौर्य ने पूरे भारत पर शासन किया था. चाणक्य ने अपनी नीतियों में बहुत सारी ऐसी जरूरी बातें बताई है, जिन्हें अपनाकर आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं. चाणक्य ने अपने Chanakya Niti में जीवन की भिन्न – भिन्न परिस्थितियों का जिक्र किया है. आज के समय में भी चाणक्य की नीतियों को बहुत ही कामगार माना जाता है. चाणक्य के 1 श्लोक में बताया गया है कि किन व्यक्तियों तथा कैसे स्त्रियों पर व्यक्ति को भूलकर भी भरोसा नहीं करना चाहिए.
श्लोक
” नखीनां च नदीनां श्रृंगीनां शास्त्रपाणीनाम्,
विश्वासो नैव कर्तव्यः स्त्रीषु राजकालेषु च ”
श्लोक का अर्थ
बड़े – बड़े नाखूनों वाले शेर तथा चीते आदि प्राणियों, बड़े – बड़े सिंह वाले सांड आदि, शस्त्र धारण करने व्यक्ति, चंचल स्त्रियों तथा राजा से संबंधित कुल वाले व्यक्तियों का भरोसा कभी नहीं करना चाहिए.
हिंसक जानवरो पर न करें भरोसा
चाणक्य ने अपने श्लोक में बताया है कि बड़े – बड़े नाखूनों वाले हिंसक प्राणियों से बच कर रहना चाहिए. क्योंकि ऐसे जानवर का कोई भरोसा नहीं होता है कि यह आपके ऊपर कब हमला कर दे. इसके साथ ही चाणक्य ने बताया है कि जिन नदियों के तट पक्के नहीं होते, उन पर कभी भी विश्वास नहीं करना चाहिए. क्योंकि न जाने कब वह भी प्रचंड रूप धारण कर लें तथा कब नदी की दिशा बदल जाए. इसलिए ही नदी के किनारे रहने वाले लोग हमेशा उजड़ते रहते हैं.
शस्त्र धारण करने वाला व्यक्ति
चाणक्य अपनी नीति में बताते हैं कि जिस व्यक्ति के पास तलवार अथवा कोई अन्य हथियार हो, उस पर भी कभी भरोसा नहीं करना चाहिए. क्योंकि ऐसा व्यक्ति छोटी सी बात पर गुस्सा होकर भी आप पर आक्रमण कर सकता है.
ऐसी स्त्रियों पर न करें भरोसा
इसके अलावा चाणक्य कहते है कि चंचल स्वभाव वाली स्त्रियों पर भी कभी विश्वास नहीं करना चाहिए. ऐसी औरत अपनी चतुराई से कभी भी आपके लिए प्रतिकूल परिस्थितियां पैदा कर सकती है.अतः ऐसी औरतों पर कभी भी विश्वास नहीं करना चाहिए.
राजपुरुष
इन सब के साथ – साथ चाणक्य ने बताया है कि राजा से संबंधित राजसेवक और कुल के व्यक्तियों पर विश्वास नहीं करना चाहिए. ऐसे लोग कभी भी राजा के सामने आपकी शिकायत करके आपका बुरा करा सकते है. ऐसी व्यक्ति राजा के प्रति समर्पित तथा निष्ठावान होते हैं. उनके लिए राजहित ही सर्वप्रिय होता है. ऐसे व्यक्तियों से हमेशा बचकर रहना चाहिए.