Haryana News: अब गुरुग्राम से झज्जर और दादरी से लोहारू तक बनेगी फोरलेन सड़क, इन गाँवो की होगी चांदी
गुरुग्राम :- कल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी. इसके बाद हरियाणा के गुरुग्राम, फर्रुखनगर और झज्जर से दादरी होते हुए लोहारू तक सड़क के फोरलेन बनने की उम्मीद तेज़ हो गई है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के दौरान दुष्यंत चौटाला ने बताया कि लोहारू, बाढड़ा, दादरी समेत दक्षिणी हरियाणा के विभिन्न शहरों और गांवों से हर रोज बड़ी संख्या में लोग झज्जर, फर्रुखनगर होते हुए गुरुग्राम हैं.
Survey के बाद शुरू की जाएगी आगे की प्रक्रिया
ऐसे में फोरलेन बनने से उन्हें राहत मिलेगी व आसपास के जिलों को भी फायदा होगा. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को सकारात्मक आश्वासन देते हुए बताया कि इस फोरलेन कॉरिडोर के लिए जल्द ही सर्वे करवाया जाएगा. यदि सर्वे के दौरान यह कॉरिडोर सही पाया गया तो इसके निर्माण से जुड़ी आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
नितिन गडकरी से की मांग
डिप्टी सीएम ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बताया कि वर्तमान में लोहारू से दादरी होते हुए झज्जर तक की मौजूदा सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 334B के अंतर्गत आती है और यह Double लेन है. झज्जर से फर्रुखनगर होते हुए गुरुग्राम तक की सड़क राज्य राजमार्ग के अंतर्गत है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मांग की कि झज्जर से फर्रुखनगर होते हुए गुरुग्राम तक की सड़क को भी राष्ट्रीय राजमार्ग के तहत शामिल किया जाए.
लोहारू तक की सड़क को बनाया जाए Fourlane Corridor
तथा लोहारू तक की सड़क को फोरलेन बनाया जाए. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इसके विकसित होने से दादरी, भिवानी समेत दक्षिणी हरियाणा के कई जिलों के लोगों को काफी लाभ होगा. इसके साथ ही, दादरी, बाढड़ा और लोहारू क्षेत्र में उपलब्ध उद्योगों के संचालकों को भी उद्योग चलाने में काफी सहायता मिलेगी.