Delhi Water Crisis: अगले दो दिन दिल्ली के इन इस पोश इलाकों में नहीं आएगा पानी, मच सकता है त्राहिमाम
नई दिल्ली, Delhi Water Crisis :- यदि आप भी देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दे की एक बार फिर से आपको की पानी की किल्ल्त का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से इस संबंध में सूचना जारी की गई है, जिसमें जानकारी देते हुए बताया गया की 22 और 23 जनवरी को भूमिगत जलाशयों की सफाई की जाएगी. इसके अलावा, बूस्टर पंपिंग स्टेशनों को भी साफ किया जाएगा जिसकी वजह से दिल्ली में रहने वाले लोगों को कुछ दिन पानी की किल्ल्त का सामना करना पड़ेगा.
इन इलाकों में बाधित रहेगी पानी की सप्लाई
22 और 23 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी, हरकेश नगर, संजय कॉलोनी, रोहिणी, महरौली, मैदानगढ़ी, जसोला विहार, हरकेश नगर, ओखला फेज-2, केंद्रीय सचिवालय, राष्ट्रपति भवन, संसद भवन, इंडिया गेट, अशोक रोड, निर्माण भवन, सुंदर नगर, लोधी रोड, विज्ञान भवन, कनॉट प्लेस, जनपथ, रकाब गंज, नॉर्थ एवेन्यू, पीतमपुरा, शालीमार बाग और एनडीएमसी क्षेत्र में पानी की सप्लाई बाधित रह सकती है. अगर आप भी देश के राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इन इलाकों में रहते हैं तो आपको थोड़ा पानी को लेकर सावधान रहना है अर्थात् पानी की सप्लाई बाधित हो सकती है, अगर आप भी पानी की किल्ल्त से बचना चाहते हैं, तो आप एक दिन पहले ही पानी को स्टोर करके रख सकते हैं, नहीं तो आपको पानी की किल्ल्त का सामना करना पड़ सकता है.