Haryana News: PM मोदी से प्रभावित हो AAP के दिग्गज नेता अशोक तंवर BJP में शामिल, चुनाव से पहले हरियाणा से आम आदमी पार्टी को 220 वॉल्ट का करंट
नई दिल्ली, Haryana News :- कल का दिन हरियाणा की राजनीति के विस्तार के लिए काफी अहम रहा. आम आदमी पार्टी के हरियाणा चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष अशोक तंवर कल मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और अनिल बलूनी की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए. जानकारी देते हुए बताया गया कि उन्होंने दिल्ली में स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. अशोक तंवर की तरफ से 18 जनवरी को ही आपकी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया गया था. वही अशोक हरियाणा के हिसार से लोकसभा सांसद और कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
हरियाणा की राजनीती के लिए कल का दिन था काफी अहम
इस दौरान जब अशोक तंवर से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल में आए बदलावों से काफी खुश है. पिछले 10 सालों में देश में काफी बदलाव देखने को मिले है. उन्होंने कहा कि मैं भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से भारत को नंबर वन बनाने के लिए किया जा रहे कार्यों से काफी प्रभावित हूं, जितना हो सकता है मैं भी राष्ट्र के लिए काम करना चाहता हूं. साल 2024 में 400 लोकसभा सीट जीतने के लिए मै मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश अध्यक्ष नायक सैनिक के साथ एक टीम के रूप में काम करने के लिए तैयार हूं.
CM ने भी रखी अपनी बात
वही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि यह दिन प्रदेश में बीजेपी के विस्तार का बड़ा दिन है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं और आम आदमी पार्टी के वर्तमान नेता अशोक तवर अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह रिश्ते में मेरा भांजा है, उनकी मां और मैं एक ही गांव के है. जब वह कांग्रेस में थे तब कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया था, इस दौरान भी मुझे काफी दुख हुआ था. वह कांग्रेस से तंग आकर भाजपा में शामिल होना चाहते थे, इसलिए उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी. परंतु साल 2022 में बीजेपी के बजाय वह आम आदमी पार्टी में शामिल होने की गलती कर बैठे, अब इन सब के बावजूद वह भाजपा में शामिल हो गए हैं