अब हरियाणा की बेटियां भी नहीं पीछे, इतिहास में पहली बार राज्य की बेटी बनी नेशनल चैम्पियनशिप विजेता
चंडीगढ़ :- आज हरियाणा की बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है, आज बेटियां प्रत्येक क्षेत्र में बेटों के बराबर कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है. घर को संभालने से लेकर नौकरियों और खेलों में भी अव्वल आ रही हैं. खेलों का Hub कहे जाने वाले हरियाणा में शायद ही कोई Sports ऐसा होगा जिसमें लड़कियों ने बाजी ना मारी हो. खेलों के जरिए हरियाणा की एक ओर बेटी ने प्रदेश का नाम रोशन किया है. राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 में अनुपमा उपाध्याय बैडमिंटन राष्ट्रीय विजेता बनी है.
आकर्षी कश्यप को हराकर जीता खिताब
हाल ही में पुणे में सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 के Games आयोजित करवाए गए. जिसमे हरियाणा की बेटी अनुपमा उपाध्याय ने भी हिस्सा लिया. राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में Final मुकाबले में अनुपमा उपाध्याय ने आकर्षी कश्यप को हराकर पहली बार महिला एकल का खिताब जीता है. हरियाणा से प्रत्येक क्षेत्र में खिलाड़ी अपना नाम बुलंद कर रहे हैं साथ ही प्रदेश का नाम भी रोशन कर रहे हैं.
बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव ने दी शुभकामनाएं
अनुपमा उपाध्याय की इस शानदार उपलब्धि से खुश होकर हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रेसिडेंट देवेंद्र सिंह ने 5 लाख रूपये का नकद इनाम देने का ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि अनुपमा उपाध्याय ने जूनियर वर्ग में पहला रैंक हासिल किया और All World में तीसरा रैंक हासिल किया है. अनुपमा उपाध्याय की इस शानदार जीत के लिए बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष और हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया ने अनूपमा उपाध्याय को इस जीत के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी.
पहला मैच हारने के बाद कि शानदार वापसी
त्रिवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मैच में आकर्षी ने बेहतरीन शुरुआत के साथ पहला Game अपने नाम किया. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी अनुपमा ने दूसरे गेम में ब्रेक तक 11-6 तक की बढ़त ले ली, जबकि ब्रेक के बाद ड्रॉप शॉट खेलना जारी रखा जिसके बाद Game 21-17 से जीतकर मैच को निर्णायक गेम में पहुंचा दिया. जूनियर नंबर 3 अनुपमा ने रोमांचक खिताबी मुकाबले में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी के साथ आकर्षी को 20-22, 21-17 और 24-22 से मात दी.