यमुनोत्री हाईवे को परिवहन मंत्रालय की हरी झंडी, अब इन राज्यों मे से बनेगा नया डबल लेन रोड
नई दिल्ली :- अगर आप भी हिमाचल प्रदेश, UP सहित पड़ोसी राज्यों जैसे कि उत्तराखंड आदि में सफर करते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए बेहद ही खास होने वाली है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर यमुनोत्री हाइवे के लिए बजट को मंजूरी दे दी गई है. यमुनोत्री हाइवे पर हरबर्टपुर से बड़कोट तक की सड़क के एक हिस्से को डबल लाइन बनाने का रास्ता अब क्लियर हो गया है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की तरफ से इस बड़े प्रोजेक्ट को लेकर 346 करोड रुपए मंजूर कर दिए गए हैं.
25 किलोमीटर लंबे क्षेत्र को किया जाएगा डबल लेन
केंद्र सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की तरफ से इस संबंध में जानकारी भी साझा की गई. जानकारी देते हुए बताया गया कि राज्य सरकार की तरफ से पूर्व बड़कोट से हरबर्टपुर के बीच 25 किलोमीटर लंबे क्षेत्र को डबल लेन का प्रस्ताव केंद्र सरकार को मिला था, अब उसे मंजूरी दे दी गई है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द से जल्द इस परियोजना पर कार्य भी शुरू किया जा सकता है.
इस प्रकार पूरा होगा कार्य
हरबर्टपुर से बड़कोट की कुल दूरी 111 किलोमीटर है. इसमें से हरबर्टपुर से 17 किलोमीटर तक डबल लाइन सड़क पहले से ही है. इससे आगे की सभी सड़के सिंगल लेन पर है, अब आगे के हिस्सों को भी डबल लाइन करने की कोशिश की जा रही है, परंतु लखवाड़ बांध की वजह से सड़क का एलाइनमेंट बदलना पड़ेगा. केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद अब जल्द से जल्द इस प्रोजेक्ट को लेकर धरातल पर कार्य भी शुरू होने वाला है.