आने वाला I Phone 16 होगा सबसे अलग, ये होंगे स्पेशल फीचर्स
नई दिल्ली :- कंपनी हर वर्ष सितंबर में अपनी नई सीरीज़ के स्मार्टफोन को पेश करती है. इस बार 2024 में कंपनी अपना नया iphone 16 मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है. हालांकि इस नए आईफोन के आने में अभी काफी वक़्त है मगर इसको लेकर आए दिन नई-नई खबरें आती रहती है. आइफोन 16 को लेकर अब पता चला है कि ये दिग्गज कंपनी इस बार अपने इस नया मॉडल में कैप्चर बटन (Capture Button) पेश कर सकती है.
वीडियो लेने के काम आएगा कैप्चर बटन
जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है ये बटन फोटो और वीडियो लेने में काम आएगा. पिछले माह ब्लूमबर्ग के मार्क गरमैन ने Confirm किया था कि ये बटन वीडियो लेने के लिए Use किया जाएगा. वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार , iphone में आने वाला कैप्चर बटन मेकैनिकल नहीं होने वाला है. अभी ये अफवाह आ रही है कि ये बटन प्रेशर और Touch से Use किया जा सकेगा. कई Report में दावा किया गया है कि iPhone 16 यूज़र्स बटन पर बाएं और दाएं स्वाइप कर ज़ूम इन और Zoom Out भी कर पाएंगे.
दाएं और कैप्चर बटन देने की बनाई जा रही है योजना
इस दौरान यूजर्स बटन को हल्का सा दबाकर इस पर Focus कर पाएंगे. इसके अलावा किसी रिकॉर्डिंग को एक्टिवेट करने के लिए बटन को ज्यादा जोर के साथ दबाना होगा. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि ऐपल iPhone 16 मॉडल के दाईं ओर कैप्चर बटन लगाने की प्लानिंग में है. इस Upcoming आईफोन 16 में 6.7 इंच का Display दिया जा सकता है. इससे ये उम्मीद जताई जा रही है कि ये नया बटन, ठीक Power Button के नीचे उपलब्ध होगा.
सितंबर महीने में किया जा सकता है Launch
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस साल आने वाले iPhone 16 प्रो और प्रो मैक्स में 48 मेगापिक्सल का कैमरा देखने कों मिल सकता है. इसके अलावा कंपनी इसमें 12 मेगापिक्सल का Ultra Wide कैमरा भी दें सकती है. एक्शन बटन के अतिरिक्त ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार ऐपल कैप्चर बटन पेश कर सकती है. यदि कंपनी अपने Tradition का ही पालन करती है तो इस नए आईफोन को सितंबर में Launch किया जाएगा.